BBC सरकार के खिलाफ लिखना बंद कर दे तो सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लंदन में बोले राहुल गांधी | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीबीसी की घटना भारत में आवाज दबाने का उदाहरण मात्र है
पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल जेल में गैंगवार का वीडियो सामने आने के बाद भगवंत मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है
नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीपीपी (NDPP) अध्यक्ष नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ही अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह सत्ता में होते तो रूस-यूक्रेन की जंग नहीं होती
यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत दर्ज की
बॉलीवुड गायक बेनी दयाल अपने लाइव शो के दौरान उड़ते हुए ड्रोन (Drone) से चोटिल और जख्मी हो गए थे
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़त देखी गई है. इन शहरों में पेट्रोल 0.35 पैसे महंगा होकर 97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. डीजल के दाम में भी आज 32 पैसे की तेजी आई है और ये 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. हालांकि गाजियाबाद में आज पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं और पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर दिखाई दे रहा है. गुरुग्राम के रेट देखें तो आज पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बाकी जगह दाम स्थिर हैं।
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय और सिक्किम के कुछ हिस्सों में हिमपात भी संभव है।राजस्थान के पूर्वी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगहों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी जा सकती है