पाकिस्तान में Imran khan का हकीकी आज़ादी मार्च लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ जिसके बाद गृह युद्ध का खतरा बढ़ा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
ख़बर दिन भर। मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP Live Podcast पर
1. ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। ट्विटर का चीफ बनते ही उन्होंने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के पुलिसकर्मियों के लिए 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म' पॉलिसी का सुझाव दिया है। प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों से कहा- पुलिस के लिए 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म' केवल एक विचार है। हो सकता है इसमें 5 साल या 50-100 साल लगें
3. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2022 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 13 उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की है। वहीँ दूसरी ओर गुजरात में चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला शुक्रवार को दुबारा कांग्रेस में शामिल हुए।
4. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का हकीकी आज़ादी मार्च आज लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुआ। देश में चुनावों की मांग को लेकर ये मार्च निकाला जा रहा है। ३८० किलोमीटर लम्बा सफर तय करेगा काफिला। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने और खराब हालत से निपटने के लिए आंसू गैस और पेपर गन से लॉस १३००० से ज़्यादा जवानों को राजधानी में तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ अगर ज़रूरत पड़ी तो इमरान खान की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
5. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश ने सारा खेल किया खराब. आज ग्रुप-1 के दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए. दोनों ही मैचों का टॉस तक नहीं हो पाया. हालांकि इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में कुछ बदलाव आए हैं.
6. शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवे और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली। मारुती , रिलायंस अपोलो हॉस्पिटल, कोल् इंडिया समेत 30 शेयर निफ़्टी के गेनर रहे। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक समेत 19 शेयर्स निफ़्टी के लूज़र है।