G20 Summit: आज से पीएम मोदी का बाली दौरा | khabar din bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
तारिख १४ नवम्बर , सोमवार का दिन और बहुत कुछ है आज। पंडित जवाहरलाल नेहरू का बर्थडे जिसे हम बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन्स डे के तौर पे मनाते हैं और आज वर्ल्ड डायबिटीज डे भी है। गुड मॉर्निंग, मानसी हूँ आपके साथ लेकर आज सुबह की ताज़ा खबरें सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज इंडोनेशियाई शहर बाली के लिए रवाना होंगे.
दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, बीजेपी-कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट।
ज्ञानवापी केस में आज अहम दिन है. वाराणसी की एक अदालत सोमवार को हिंदू पक्ष की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी.
अमृतसर समेत पंजाब के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.1 रिक्टर स्केल की मांपी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के पंजाब में था. भूकंप की गहराई 120 किलोमीटर बताई गई.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) लिए शनिवार (12 नवंबर) को 75.6 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान (Voting) हुआ. राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के पास रविवार (13 नवंबर) को उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की झारखंड यात्रा को किन्हीं कारणों से पुनर्निर्धारित किया गया है.
टर्की के इस्तांबुल में हुई बड़े आत्मघाती हमले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि रविवार ( 13 नवंबर) शाम को इस्तांबुल के मध्य में एक व्यस्त इलाके में जोरदार विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई और 81 लोग घायल हो गये थे.
अलग होने के अफवाह के बीच सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने सबको चौंका कर रख दिया है. दरअसल, यह कपल उर्दूफिल्कस के लिए एक टॉक शो लेकर आने वाला है.
देश के चार प्रमुख महानगरों में आज भी वाहन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है और ये अपने पहले के रेट पर ही स्थिर हैं.
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मौसम विभाग की माने तो सोमवार (14 नवंबर) को दिल्ली में प्रदूषण के साथ कोहरा भी छाया रह सकता है. तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में तमिलनाडु और केरल (Kerala) में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई दिनों की बारिश से आज राहत मिल सकती है. हालांकि, आने वाले चार दिनों में वहां गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इनके अलावा पंजाब में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावाट आएगी और ठंड बढ़ने के आसार हैं.