ख़बर दिन भर | नहीं रहे ‘गजोधर भैया’ राजू श्रीवास्तव ने 58 की उम्र में AIIMS में ली अंतिम सांस | 21 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Good Evening आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर मै हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. बेहद दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. और अब वो हमारे बीच नही रहे. बता दें श्रीवास्तव ने आज दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 58 साल थी. खबरों के मुताबिक राजू का अंतिम संस्कार कल सुबह दिल्ली में होगा. राजू श्रीवास्तव के परिवार के मुताबिक उनका पार्थिक शरीर दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया जायेगा और अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. आपको बता दें राजू श्रीवास्तव के निधन पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी समेत कई दिग्गजों ने शौक जताया है.
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में लड़कियों के हॉस्टल में वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला अभी शांत नही हुआ है, इसी बीच IIT बॉम्बे की कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी को लड़कियों के हॉस्टल के बाथरूम में झांकने के आरोपों पर गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी हॉस्टल के बाथरूम में झांक रहा था तभी उसे एक छात्रा ने देख लिया और पुलिस से शियकात कर दि. बताया जा रहा है कि आरोपी के मोबाइल में कोई आपत्तिजनक क्लिप नहीं पाई गई है.
राजस्थान के अलवर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को ' सर तन से जुदा' की धमकी मिली है. खबर है धमकी भरा पत्र मिलने के बाद परिजनों में दहशत है. बता दें महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 13 सितम्बर को ज्ञानवापी मस्जिद मामले में टिप्पणी की थी. महिला कार्यकर्ता का आरोप है कि पोस्ट डालने के बाद धमकी दी गई. और पत्र में लिखा था, " तेरा भी वही हाल होगा जो उदयपुर वाले का हुआ, ज्ञानवापी हमारा है, हमारा ही रहेगा
हैदराबाद में मंगलवार को 3 लाख 16 हजार के नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें की आरोपी पेशे से कार मैकेनिक है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया की उसने अपनी बहन के साथ मिलकर यू-ट्यूब से नकली नोट छापने की तरकीब सीखी थी और उसकी छपाई कर पैसे बनाने लगा था. उसने रंगीन प्रिंटर का उपयोग करके नोटों का प्रिंटआउट लिया और फिर नकली रूपये प्रिंट कर बाजार में भेजनें लगा
कर्नाटक में हिज़ाब बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. बता दें इस बीच जनता दल (एस) के कर्नाटक प्रमुख सीएम इब्राहिम ने मंगलवार को एक नया लॉजिक पेश किया है, उन्होंने हिजाब की तुलना साड़ी के पल्लू से कर डाली है. इब्राहिम ने यहां तक कह दिया की ' हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी सिर पर पल्लू रखती थी और आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी तो सिर को पल्लू से ढकती है. क्या यह भी PFI की साज़िश है
पाकिस्तान कि मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं है. आपको बता दें पहले राजनीतिक संकट, फिर आर्थिक संकट और अब इन सबके बीच बाढ़ का संकट. महंगाई से पाकिस्तान कि स्थिति दिन पर दिन ख़राब होती जा रही है. गेहूं और आटे की कीमत में 10-20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कराची शहर में आटे की कीमत 125 रूपये किलो हो चुकी है, जबकि 6-7 महीने पहले की बात करें तो यह कीमत करीब 25 रूपये प्रति किलो थी.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ़्टी
आज के लिए इतना ही, ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST