बीजेपी, कांग्रेस और AAP को गुजरात में कितनी सीटें मिल सकती हैं? फाइनल ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुबह की सारी ताज़ा ख़बरों को आप तक पहुंचाने के लिए आ गयी हूँ लेकर खबर दिन भर सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर। नमस्कार मैं मानसी हूँ आपके साथ।
1) आफताब को ले जा रही वैन पर हमला, श्रद्धा का परिवार पहुंचा डीसीपी ऑफिस, कल भी होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
2) बीजेपी, कांग्रेस और AAP को गुजरात में कितनी सीटें मिल सकती हैं? फाइनल ओपिनियन पोल में हुआ खुलासा
3) मेघालय में तीन विधायकों का इस्तीफा, क्या BJP में होंगे शामिल?
4) इनकम टैक्स की नई व्यवस्था (New Tax Regime) की टैक्सपेयर्स के बीच स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए इसके नियमों में बड़े बदलाव करने पर सरकार विचार कर रही है.
5) अब इस नाम से जाना जाएगा मंकीपॉक्स, WHO ने किया एलान
6) देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी तरह की फिरौती मांगे जाने की बात से इनकार किया है। बता दें कि AIIMS का सर्वर बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। इससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।
7) दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन iNCOVACC को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। भारत बायोटेक की सुई रहित इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दी है।
8) यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़ती महंगाई के कारण ब्रिटेन में सिंगल पेरेंटस के लिए खाने का सामान जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूके में बढ़ती महंगाई को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसमें यह सामने आया है कि वहां एक तिहाई सिंगनल पेरेंट्स को महंगाई के चलते भूखे सोना पड़ रहा है।
9) घाना ने साउथ कोरिया को 3-2 से हरा दिया है. बहरहाल, साउथ कोरिया के खिलाफ जीत के बाद घाना ने राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.
10) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. साथ ही 28 और 29 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया है. आईएमडी ने 29 नवंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. uttar ki ore thand badhegi aur jald thithuran shuru hogi.