"मैं मीडिया के स्ट्रक्चर की आलोचना कर रहा हूं" - राहुल गाँधी ने मीडिया के नियंत्रण पर किया सवाल। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - अक्सर अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी मीडिया पर सवाल न उठाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधते हैं. ऐसे ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे 'गोदी मीडिया' शब्द के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा, "मैं मीडिया के स्ट्रक्चर की आलोचना कर रहा हूं. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा स्वतंत्र मीडिया की है."
2 - केंद्र की मोदी सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें ICMR, CDSCO ने कोविड-19 टीकों के कई दुष्प्रभावों को स्वीकार किया था.
3 - पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बजने जा रहा है. चुनाव आयोग बुधवार (18 जनवरी) को त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करेगा.
4 - एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के रेवेन्यू (Twitter Revenue) में बड़ी गिरावट आई है. ट्विटर के राजस्व में साल दर साल गिरावट देखी जा रही है. ट्विटर का राजस्व 40 फीसदी कम हो चुका है. इसके अलावा अभी जनवरी के अंत तक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को पहला मेगा ब्याज भुगतान करना बाकी है.
5 - तीन हफ्ते पहले कार एक्सीडेंड में गंभीर रूप से घायल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के जल्द मैदान में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है. ताजा हेल्थ अपडेट के मुताबिक, दो हफ्तों के अंदर उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है और दो महीने के अंदर वह अपना रिहैब प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं.
6 - साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर सूर्या (Suriya) को दक्षिण भारत में नंबर एक सेलिब्रिटी का स्थान हासिल हुआ है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) की एक रिसर्च में सूर्या ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से लेकर दुलकर सलमान जैसे दिग्गज सितारों को पीछे छोड़ दिया है.
7 - लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग आईटी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स फिर से 61000 अंकों के पार बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ 61,045 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112 अंकों के उछाल के साथ 18,165 अंकों पर बंद हुआ है. आज के top gainers रहे Hindalco, Tata steel, Larsen, UPL और HDFC वही आज के top loosers रहे Tata motors, HDFC life, Ultratech cement, Adani enterprises और BPCL।
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।