ख़बर दिन भर | मुफ़्त निरोध वाले बयान पर IAS हरजोत कौर ने माँगी माफ़ी, कांग्रेस अध्यक्ष के लिए दिग्विजय सिंह भरेंगे नामांकन | 30 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है। सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को नामांकन पत्र ले लिया है. दिग्विजय सिंह और शशि थरूर के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने दिल्ली पहुंचने के बाद कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर नामांकन पत्र लिया. जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने दी. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर मधुसूदन मिस्त्री 29 सितंबर को दिल्ली में नहीं रहेंगे. ऐसी स्थिति में सभी उम्मीदवारों को 30 सितंबर को ही नामांकन दाखिल करना होगा.
बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर (IAS Harjot Kaur) ने माफी मांग ली है. एक कार्यक्रम में छात्रा को जवाब देने के बाद लगातार वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए वो खेद व्यक्त करती हैं. आईएएस अधिकारी के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी एक्शन में आ गया था. हरजोत कौर से जवाब मांगा गया था. अब उन्होंने सीधे माफी मांग ली है.
दरअसल, पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रा ने उनसे फ्री सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल पूछा. हरजोत कौर ने छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा- "इस मांग का कोई अंत है? 20 और 30 रुपये का पैड भी दे सकते हैं. कल को जींस पैंट भी दे सकते हैं. परसों कहेंगे कि जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा."
पीएफ़आई मामले में यूपी पुलिस को जांच और आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई चौकाने वाली जानकारियां मिली हैं. एजेंसियों को पता चला है कि यूपी में पीएफआई लगभग ढाई सौ सेंटर्स अपने या उससे जुड़े हुए संगठन के नाम से चला रहा था. इनमें लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, आज़मगढ़, गोण्डा, मुज़फ़्फ़रनगर, अलीगढ़, मेरठ आदि ज़िले प्रमुख हैं. यह साबित करता है कि पीएफ़आई अपने ख़तरनाक मंसूबों के साथ तेज़ी से अपना विस्तार कर रहा था.
पता चला है कि पीएफ़आई में जो सदस्य शामिल होते थे उनको शारीरिक रूप से दक्ष बनाया जाता था. इसके लिए कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था. इसके अलावा तत्काल बम और विस्फोटक बनाने के तरीक़े भी सिखाए जाते थे. गिरफ़्तार लोगों के पास से आईएसआईएस से संबंधित साहित्य और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिसमे इराक और सीरिया में हुई घटनाओं का ज़िक्र है.
अपने गुजरात दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार (Corruption) और परिवारवाद (Familyism) को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है. खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन खेलों में पेशेवरपन की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने ले रखी थी. हमने व्यवस्था की सफाई कर दी.’
खेलों को देश के युवाओं की ऊर्जा का स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, ‘खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी देश की जीत का रास्ता बनाती है. किसी भी देश की प्रगति उसके सम्मान का खेलों में उसकी सफलता से सीधा संबंध होता है. राष्ट्र को नेतृत्व देश का युवा देता है और खेल उस युवा की ऊर्जा का, उसके जीवन निर्माण का प्रमुख स्रोत है. दुनिया में जो देश विकास और अर्थव्यवस्था में शीर्ष पर हैं, उनमें से ज्यादातर खेलों की पदक तालिका में भी शीर्ष पर होते हैं.’
1 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगी 5जी सर्विस। सबसे पहले मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 5जी सर्विस की शुरुआत की जाएगी।
सेंसेक्स 56409
निफ़्टी 16818
सोना 50392
चाँदी 56078
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.