मणिपुर में करीब 4 महीने बाद इंटरनेट पर लगी रोक खत्म करने के 5 दिनों के अंदर ही एक बार इस पर पाबंदी लगा दी गई | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबर मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत छह राज्यों में एक साथ रेड मारी जा रही है
हिंसा ग्रस्त मणिपुर में करीब 4 महीने बाद इंटरनेट पर लगी रोक खत्म करने के 5 दिनों के अंदर ही एक बार इस पर पाबंदी लगा दी गई
22वें लॉ कमीशन की आज बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन पर लॉ कमीशन अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (26 सितंबर) को कहा कि सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा
उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा
25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल मिल गया है. मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की टीम ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला है
अगले 24 घंटों के दौरान, महाराष्ट्र, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है (skymet)