एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबर मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
संसद का पांच दिवसीय सत्र सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो रहा है. सरकार ने इसकी घोषणा करते समय इसे 'विशेष सत्र' बताया था लेकिन बाद में स्पष्ट किया गया कि यह नियमित सत्र है
पूर्वी इंफाल जिले में रविवार (17 सितंबर) को भारतीय सेना के एक जवान का शव मिला. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने उस सेना के जवान का अपहरण कर लिया था
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ रविवार (17 सितंबर) को पांचवें दिन भी जारी रही
पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को चुनौती देते हुए रविवार (17 सितंबर) को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
कनाडा ने रविवार (17 सितंबर) को यूक्रेन को 33 मिलियन कनाडाई डॉलर (आज के करीब डेढ़ 2 अरब रुपए) की सैन्य सहायता पैकेज देने की घोषणा की
अमेरिका के न्यू जर्सी में इस साल वेस्ट नाइल वायरस फीवर से हुई पहली मौत दर्ज की गई है
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस की यात्रा पर थे. इस दौरान एक गवर्नर ने किम जोंग को गिफ्ट के तौर पर पांच विस्फोटक ड्रोन, एक जासूसी ड्रोन और एक बुलेटप्रूफ जैकेट दी है
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को आठवीं बार एशिया कप का खिताब जिताया
खबरों के अनुसार कोलकाता के सियालदह कोर्ट ने जरीन खान के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश संभव है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश संभव है