भारत आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी लाल किले से 10वां संबोधन दे रहे हैं | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह कि ताज़ा खबर मानसी के साथ सिर्फ ABP Live Podcasts पर
भारत आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी लाल किले से 10वां संबोधन दे रहे हैं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के कर्मियों के लिए चार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) और 11 शौर्य चक्र समेत 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातिगत सर्वेक्षण को मंजूरी देने वाले पटना हाई कोर्ट के एक अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 14 अगस्त को सुनवाई टाल दी. इस याचिका पर 18 अगस्त को सुनवाई होगी
हिमाचल में भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाओं में 52 लोगों की मौत हुई है। ये मौतें 24 घंटे के दरमियान हुई है
केंद्र सरकार लोगों को राहत देने के लिए आज से 50 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचेगी
आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 7.5 लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है
रूस के मखाचकाला शहर में मंगलवार तड़के गैस स्टेशन पर विस्फोट हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 लोग घायल हो गए। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है
अफगानिस्तान के खोस्त प्रान्त के एक होटल में सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुल सात लोग घायल हुए हैं
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को आगामी आम चुनाव होने तक देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा चुका है
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब नेपाल ने भी अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है
इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने संन्यास से वापसी कर ली है
‘गदर 2’ ने 134.88 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था
‘ओएमजी 2’ का चार दिन का कुल कलेक्शन अब 54 करोड़ रुपये हो गया है
आगरा- पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 96.51 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है.
अजमेर- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 108.20 रुपये, डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर बिक रहा है.
देहरादून- पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 95.32 रुपये, डीजल 4 पैसे महंगा होकर 90.37 रुपये लीटर बिक रहा है.
नोएडा- पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये, डीजल 26 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये लीटर मिल रहा है.
गोरखपुर- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.81 रुपये, डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 89.99 रुपये लीटर मिल रहा है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 96.84 रुपये, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये लीटर बिक रहा है.
जयपुर- पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 93.72 रुपये लीटर मिल रहा है.
लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।उत्तर पूर्व भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली, गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।