भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में बनी No. 1 टीम, ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर खिसकी | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार यानी आज विधानसभा में राज्य का बजट 2023-24 पेश किया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए (DA) में 3% की बढ़ोतरी की है.
2 - दिल्ली के निक्की यादव मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या दम घुटने की वजह से हुई है. गले पर निशान मिले हैं.
3 - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसकी स्वतंत्रता पर हमला जनता की आवाज दबाने के बराबर है.
4 - समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है. यूपी विधानसभा सचिवालय ने अब्दुल्ला आजम की सीट को रिक्त घोषित किया है.
5 - निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता अभय देओल के बीच फिल्म 'देव डी' पर एक साथ काम करने के दौरान से मनमुटाव रहा है. इतने सालों बाद भी अभय देओल ने अनुराग कश्यप को लेकर कई बयान दिए थे. अब इन दोनों को लेकर एक्टर पीयूष मिश्रा का बयान सामने आया है.
6 - भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 115 अंकों के साथ जहां पहले पायदान पर पहुंच गई है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
7 - शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत तो आज गिरावट के साथ हुई थी पर दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में तेजी लौटी. बाजार बंद होते समय भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex & Nifty) मजबूती के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 242.83 अंकों की उछाल के साथ 0.40 फीसदी चढ़कर 61275 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 86 अंक चढ़कर 18015 के लेवल पर बंद हुआ है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।