इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर शुक्रवार (17 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. आप नेता डॉ. शैली ओबेरॉय ने चुनाव में मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने के एलजी के फैसले को चुनौती दी थी.
2 - हरियाणा के रोहतक में 1997 में हुए दो बम धमाकों के मामले में जिले की कोर्ट ने सबूतों के अभाव में दाऊद इब्राहिम के करीबी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को बरी कर दिया है. 1997 में ओल्ड सब्जी मंडी और किला रोड लाल मस्जिद के बाहर बम धमाके हुए थे.
3 - सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार (17 फरवरी) को अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुनवाई हुई. सेबी (SEBI) के लिए पेश सॉलिसीटर जनरल ने कमेटी के सदस्यों के नाम और उसके अधिकार पर जजों को सुझाव सौंपे.
4 - उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के मड़ौली कांड में मां-बेटी की जलकर मौत के मामले (Kanpur Dehat Case) में यूपी सरकार (UP Government) ने एसआईटी (SIT) गठित कर दी है और जांच के बाद जल्द से जल्द शासन को रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.
5 - इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न के शेड्यूल का एलान हो गया है. लीग के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
6 - हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा. सुबह ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार गिरावट के साथ खुला था. दिन के ट्रेड में उतार-चढ़ाव लगा रहा. पर बाजार रिकवर नहीं कर सका. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 61,002 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 अंकों की गिरावट के साथ 17,944 अंकों पर बंद हुआ है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।