गाजा में इजरायल की एयरस्ट्राइक जारी, जंग में 1600 से ज्यादा की मौत | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबर मानसी एक साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
मणिपुर में पांच महीने बीतने के बाद भी हिंसा की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है. इसी बीच राज्य में एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें कुकी बहुल्य कांगपोकपी जिले में कथित रूप से एक मैतेई युवक को जिंदा जला दिया गया
एनसीपी के अजित पवार गुट की ओर से पार्टी के नाम और निशान को लेकर किए गए दावे की सुनवाई सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव आयोग में हुई. इस दौरान शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट ने तर्क दिया कि अजित पवार के गुट की ओर पेश किए गए दस्तावेजों में ढेरों गड़बड़ियां मिली हैं
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, ''क्या यह सच नहीं है कि उनके नेता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन के तहत केंद्रीय सरकार की नौकरियों में पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण का विरोध किया था?
एक तरफ जहां भारत ने आधिकारिक तौर पर अपने रणनीतिक साझेदार इजराइल के साथ एकजुटता जताई है, वहीं कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और संसद के सी वेणुगोपाल ने इस मामले में फलिस्तीन का समर्थन किया है
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इन 3 दिनों के दौरान युद्ध की वजह से अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में 704 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हो चुके है. वहीं इजरायल में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल है. इसी बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है लेकिन खत्म हम करेंगे
हमास की ओर से हमला किए जाने और इजरायली नागरिकों के बंधक बनाए जाने को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक भाषण दिया. उन्होंने भाषण के दौरान कसम खाई की वह हमास से बच्चों और बाकी मौतों का बदला लेंगे
भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल के ताजा हेल्थ अपडेट ने टीम इंडिया और फैंस की चिंता बढ़ा दी है. अब गिल के पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में खेलने की भी कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार, 10 अक्टूबर यानी आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार (10 अक्टूबर) को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा, यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार, मंगलवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हीं अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी