"बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फेहरिस्त अंतहीन है" - जयराम रमेश ने बीजेपी पर साधा निशाना । Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - भारतीय कुश्ती महासंघ और खिलाड़ियों के बीच बवाल बढ़ता ही जा रही है. बुधवार को पूरे दिन खिलाड़ियों ने WFI और संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया. आज भी ये धरना जारी है. इसी मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार व बीजेपी को निशाने पर लिया है.
2 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (19 जनवरी) यादगिरी जिले में नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "अमृतकाल में हमें विकसित भारत का निर्माण करना है. भारत विकसित तब हो सकता है जब देश का हर नागरिक, हर परिवार, हर राज्य इस अभियान से जुड़े."
3 - बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर उठ रहे आरोपों पर सफाई पेश की है. एबीपी न्यूज से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'मैं किसी से डरता नहीं हूं.' उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने तो भगवान पर भी सवाल उठाए.
4 - ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कुछ सप्ताह पहले कहा था कि अब ट्विटर से छंटनी नहीं होगी. इस बीच, एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ट्विटर बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी कर रहा है और 50 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकता है.
5 - बॉलीवुड क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में आदिल खान के साथ शादी करने वाली राखी सावंत को अब मुंबई की अंबोली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. राखी सावंत से शर्लिन चोपड़ा द्वारा दर्ज कराए गए एक केस को लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी.
6 - ओडिशा में खेले जा रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) में भारतीय टीम क्रॉस ओवर मुकाबलों के लिए तो अपनी जगह पक्की कर चुकी है लेकिन आज उसके पास पूल-डी में टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का मौका होगा.
7 -आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 60,858 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57 अंकों की गिरावट के साथ 18,107 अंकों पर बंद हुआ है. आज के Top Gainers रहे Coal India, UPL, ONGC, BPCL और SBI Life Insurance वही आज के Top Loosers रहे Adani Enterprises, Asian paints, Tata Motors, Indusland Bank और Kotak Mahindra Bank.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।