ख़बर दिन भर | जम्मू कश्मीर के IPS हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं को ईडी का समन | 04 अक्टूबर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई. आतंकी संगठन टीआरएफ (The Resistange Front) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है. हालांकि, इस वारदात के बाद से हेमंत लोहिया का घरेलू सहायक भी फरार है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि घरेलू सहायक घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है. उन्होंने हेमंत लोहिया मर्डर के मामले में जम्मू कश्मीर के डीजीपी से पूरी रिपोर्ट ली. इसके साथ ही, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए ईडी (ED) ने कांग्रेस (Congress) के पांच नेताओं को समन भेजा है. इन नेताओं में अंजन कुमार, मोहम्मद अली शब्बीर, गीता रेड्डी, सुदर्शन रेड्डी और गली अनिल शामिल हैं. ईडी ने मंगलवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली में इन नेताओं को पेश होने के लिए कहा है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, जब राहुल और सोनिया गांधी यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे तब इन नेताओं ने इसमें डोनेशन दी थी. जिसकी डिटेल्स के लिए ईडी ने इन नेताओं को समन किया है.
कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले नेशनल हेराल्ड को लेकर चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए इससे पहले ईडी ने रविवार (2 अक्टूबर) को कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी तलब किया था. ईडी ने उन्हें सात अक्टूबर को दिल्ली में पेश होने के लिए कहा है. ये समन ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है. शिवकुमार यात्रा के इस चरण के संचालन में शामिल हैं. यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया है.
देश के निर्यात (India Export) में बीते महीने गिरावट दर्ज की गई है और आयात (Import) बढ़ गए हैं. इसका असर व्यापार घाटे (Trade Deficit) पर देखने को मिल रहा है. भारत का निर्यात पिछले साल के सितंबर महीने के 33.81 अरब डॉलर की तुलना में 3.52 फीसदी घटकर इस साल सितंबर में 32.62 अरब डॉलर का रह गया. वहीं व्यापार घाटा बढ़कर 26.72 अरब डॉलर हो गया है.
वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में प्राथमिक आंकड़ा जारी किया. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक हालांकि देश का आयात पिछले साल के सितंबर महीने के 56.29 अरब डॉलर से 5.44 फीसदी बढ़कर इस साल सितंबर में 59.35 अरब डॉलर तक पहुंच गया. देश के निर्यात में बीते महीने गिरावट रही जबकि आयात के आंकड़े में इजाफा देखा गया है.
3 दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह का आज दूसरा दिन है। वह आज के दिन माँ वैष्णो देवी दरबार में जाएँगे। इसके साथ ही संभावना है कि जम्मू एवं कश्मीर की रहने वाले पहाड़ी समुदाय को ST कोटा देंगे। अमित शाह के आने से पहले ही ST कोटा दिए जाने की चर्चा ज़ोरों पर थी। इसलिए जम्मू एवं कश्मीर में अमित शाह के प्रति समर्थन और विरोध प्रदर्शन की ख़बरें भी आने लगी हैं। इसके पहले भाजपा ने गुज्जर बकरवाल समुदाय से आने वाले गुलाम अली खतना को राज्यसभा भी भेजा है।
बीती शाम से इस साल के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा होने लगी है। मेडिसिन के क्षेत्र में इस साल का नोबेल पुरस्कार स्वीडन के स्वांते पाबो को मिला है। स्वांते ने इंसान के पूर्वजों में उन जीनोम की खोज की है, जो अभी तक हमारे भीतर मौजूद हैं, जिसके लिए उनको नोबेल पुरस्कार दिया है। नोबेल पुरस्कार, भौतिकी, रसायन विज्ञान, इकोनॉमिक्स, शांति, मेडिसिन और साहित्य के लिए दिया जाता है।
SENSEX 56788
NIFTY 16887
GOLD 50130
SILVER 60890
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.