उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 23 जनवरी, दिन सोमवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को पार्टी के प्रति बढ़ती असंतोष की भावना पर विराम लगाया, लेकिन अपनी रणनीति को लेकर पत्ते अभी नहीं खोले हैं. कुशवाहा कुछ जांच के लिए राष्ट्रीय राजधानी स्थित AIIMS में भर्ती हैं और यहां भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे मुलाकात की थी.
2 - विजेताओं के नाम पर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पराक्रम दिवस पर, 23 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनने वाले नेताजी को समर्पित राष्ट्रीय स्मारक के मॉडल का भी अनावरण करेंगे.
3 - यौन शोषण समेत कई आरोपों के विवाद में उलझे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sharan Singh) सिंह ने रविवार को अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बचें. उन्होंने कहा कि ऐसी पोस्ट से उनकी असहमति है.
4 - पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा कि पीएम शहबाज शरीफ ‘भीख का कटोरा’ लेकर दुनियाभर के विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है.
5 - रेल बजट से लोगों को इस बार काफी उम्मीदें हैं. 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवां बजट पेश करेंगी.
6 - भुवनेश्वर में खेले जा रहे 2023 हॉकी वर्ल्ड कप के क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड को शूटआउट में जीत मिली है.
7 - स्टार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अदाकारा आथिया शेट्टी आज सात फेरे लेंगे. यह कपल खंडाला में स्थित सुनील शेट्टी के बंगले में एक दूसरे का हाथ थामेगा.
8 - देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89.62रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।