Karnataka CM फेस के ऐलान से पहले डीके शिवकुमार दिल्ली के लिए निकले | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर डीके शिवकुमार आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचेंगे
कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद पार्टी का समर्थन करने वाले समुदाय अपने नेताओं को कैबिनेट में जगह देने की मांग कर रहे हैं
'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर अब जम्मू और कश्मीर में मेडिकल छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए
राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘सरकार का अलाइनमेंट खराब हो गया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले के तहत आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा की 200 सीटों पर लड़े, तो हम समर्थन को तैयार हैं
अमेरिका में एकबार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है
अमेरिका बहुत ही जल्द कर्ज चुकाने के मामले में डिफॉल्टर घोषित हो सकता है
आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया
अब बिग बी के बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी मुंबई की सड़कों पर बाइक से सफर करते हुए देखा गया है. यूजर्स का कहना है किहेलमेट कौन पहनगा ?
मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में नया फीचर जोड़ा है, इस फीचर को चैट लॉक नाम दिया गया है
नोएडा में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 मई) को दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इसके बाद बारिश होने की भी उम्मीद है.इसके अलावा दिल्ली में मंगलवार 16 मई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया. इसके अलावा राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 16 मई को आंधी और हल्की बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. विभाग के अनुसार मंगलवार को देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है.