ख़बर दिन भर | नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस को फिर बड़ा झटका | अगस्त 30, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
1 - दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपों का सामना कर रही आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्ना हजारे ने चिट्ठी लिखी है.चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा- "आपने ‘स्वराज’ नाम की इस किताब में कितनी आदर्श बातें लिखी थी. तब आप से बड़ी उम्मीद थी. लेकिन राजनीति में जा कर मुख्यमंत्री बनने के बाद आप आदर्श विचारधारा को भूल गए हैं ऐसा लग रहा है." जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उस प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. आप भी ऐसी सत्ता की नशा में डूब गये हो।
2 - कांग्रेस पार्टी के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद (Tara Chand) सहित जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 64 नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी है.
3-आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोपी और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि सीबीआई द्वारा जांच में मेरे घर से और बैंक लॉकर से कुछ नहीं निकला. उन्होंने पीएम मोदी पर ईशान साधते हुए कहा की पीएम की सारी जांच में क्लीन चिट है. हमें अपनी सच्चाई पर भरोसा है.
4 - रूस-यूक्रेन (Russia- Ukraine War) की जंग में अब एक नया मोड़ आया है. इस साल फरवरी में शुरू हुई इस जंग में हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग दर-बदर हुए हैं. हालांकि हफ्तों से रूस-यूक्रेन की सेनाओं के एक दूसरे पर हमले बंद थे. युद्ध में हफ्तों के गतिरोध के बाद अब यूक्रेन ने हमले की आक्रामक पहल की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूसी सैनिकों (Russian Troops) से दक्षिणी शहर खेरसॉन (Kherson) से वापस जाने के लिए कहा है. दरअसल यूक्रेन की सेना यहां अपने इलाकों को रूसी सेना से वापस लेने के लिए हमले कर रही है. उधर रूसी सेना कह रही है कि यूक्रेन का यह हमला कामयाब नहीं हो पाया है.
5- इराक में हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इराक के शिया धर्मगुरु के राजनीति से हटने की घोषणा के बाद यहां भड़की हिंसा में अब तक लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है. धर्मगुरु के समर्थकों और ईरान समर्थित लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. लोग सड़कों पर उतर आए. सरकारी इमारतों पर धावा बोला गया.ऐसे हालातों के बीच अब यह सवाल खड़ हो गया है कि आखिर भारत में इस अराजकता का क्या असर पड़ेगा. इराक में बिगड़ते हालात भारत के लिए कुछ चिंता का संकेत दे सकते हैं. भारत के इराक के साथ ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. इराक हमेशा से ही भारत के लिए तेल का एक प्रमुख सप्लायर रहा है. हालांकि, 1991 के खाड़ी युद्ध, 2003 के अमेरिकी आक्रमण और 2014 में आईएस के उदय के बाद इसमें काफी कमी भी आई है लेकिन, कहीं न कहीं आज भी भारत इराक पर निर्भर करता है.
6 - UAE में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) अपनी जोरदार शुरुआत कर चुकी है. अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. अब टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया का अगला मैच हांगकांग (Hong Kong) से है. यह मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाना है, जहां भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी.
7 - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द ही हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले हफ्ते टीम का चयन करने के लिए सिलेक्टर्स की मीटिंग होने वाली है. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र सिलेक्टर्स 18 खिलाड़ियों को टीम में जगह दे सकते हैं.
8- आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी नजर आ रही है हालांकि कल का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बड़ी गिरावट का दिन था और क्रिप्टो बाजार में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई. लेकिन दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज खरीदारी लौट आई है और उछाल देखा जा रहा है. आपको बता दें बिटकॉइन के रेट में 37,808 रुपये यानी 2.38 फीसदी की बढ़त के बाद 16,25,852 के दाम देखे जा रहे हैं.
9-शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 433.30 अंक यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 53,161.28 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 132.80 अंकों की बढ़त यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,832.05 के लेवल पर बंद हुए हैं
चलते चलते डालते हैं कुछ छोटी मगर ज़रूरी खबरों पर एक नज़र
झारखंड में सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) विधायकों को लेकर अब जल्द ही रांची से रायपुर हो सकते हैं शिफ्ट.
मुस्लिम पुरुषों को 4 शादी की इजाज़त और हलाला जैसे प्रावधान क्या होंगे रद्द? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख 11 अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए कमाल आर खान, विवादित ट्वीट को लेकर किया गया था गिरफ्तार
ऐसी ही अन्य जानकारी और ख़बरों को जानने के लिए सुनते रहिए ABP NEWS LIVE