ख़बर दिन भर | ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने किया कर्तव्य पथ का अनावरण | सितम्बर 9, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार! मैं हूँ मंगलम् भारत। 9 सितम्बर 2022 की सुबह, दिन शुक्रवार। आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें।
ब्रिटेन में एक युग का अन्त हो गया। बीती रात ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का निधन हो गया। उनकी उम्र 96 साल की थी। उनके बाद सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स महाराजा ने कार्यभार सँभाला। एलिज़ाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक महारानी का कार्यभार सँभाला जो कि किसी शासक का सबसे बड़ा कार्यकाल है। इस दौरान उन्होंने 15 ब्रितानी प्रधानमंत्री और 14 अमेरिकी राष्ट्रपतियों को भी बदलते देखा। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, महामहिम महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूँ। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।
भारतीय टीम ने एशिया कप के आख़िरी मैच में बीते सारे मैंचों की कसर निकाल दी। अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर का पहला शतक लगाया। वहीं बॉलिंग करते समय भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर के स्पेल में 5 विकेट निकाले। विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच मिला।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजपथ गुलामी का प्रतीक था जबकि कर्तव्य पथ लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया। उन्होंने पिछली सरकारों पर नेताजी को भुला देने का आरोप लगाया।
केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि त्वचा पर गांठ बनने की बीमारी लम्पी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) के कारण अबतक करीब 57,000 मेवेशियों (Cattle) की मौत हो गयी है. इसको देखते हुए प्रभावित राज्यों से इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिये टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया है. बता दें कि त्वचा पर गांठ बनने की बीमारी एक संक्रामक विषाणु (Infectious Virus) जनित बीमारी है, जो मवेशियों को प्रभावित करती है. लम्पी स्किन बीमारी गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत छह-सात राज्यों में फैली है.
सेंसेक्स आज 59688 पॉइंट्स पर खुलेगा, वहीं निफ़्टी 17798 पॉइंट्स पर। सोने चांदी के दाम आज बढ़े रहेंगे। सोना 51040 रु. तोला और चाँदी 54200 रु. प्रति किलोग्राम रहेगी।
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत, सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.