ख़बर दिन भर | देश को मिला INS विक्रान्त, सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन बनी | 02 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर 'आईएनएस विक्रांत' (INS Vikrant) भारतीय नौसेना (Indian Navy) को सौंपेंगे. यह भारत के समुद्री इतिहास में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा जहाज है. विक्रांत के भारतीय नौसेना में शामिल होने के साथ, भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस जैसे देशों के उन चुनिंदा समूह में शामिल हो जाएगा, जिनके पास स्वदेशी रूप से एक विमान वाहक डिजाइन और निर्माण करने की क्षमता है.
सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) अगले कुछ ही महीनों में उपलब्ध हो जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले इस टीके को देश में दिया जाएगा और बाद में दुनिया को देंगे.
सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनना एक बहुत बड़ी कामयाबी है. मेडिकल साइंस (Medical Science) के लिए आज बहुत बड़ा दिन माना जा रहा है. अदार पूनावाला ने कहा कि सर्वाकइल कैंसर की वैक्सीन की कीमत (Cervical Cancer Vaccine Price In India) 200 से 400 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट रूप से कहा कि कीमतों को अभी तय नहीं किया गया है.
ट्विटर को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर आई है. अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह ट्वीट करने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे. इसके लिए ट्विटर ने एडिट बटन शुरू कर दिया है! इसकी सुविधा शुरू में सिर्फ उन लोगों को मिलेगी जिनका अकाउंट वेरिफाइड है.
कांग्रेस का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में खींचतान शुरू हो चुकी है. तमाम बागी नेताओं के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता शशि थरूर ने वोटर लिस्ट जारी करने की मांग कर दी है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने ट्वीट कर ये मांग की थी कि पूरे इलेक्टोरल रोल को कांग्रेस की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाए. इसके जवाब में कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि पहले ऐसा कभी नहीं किया गया.
सेंसेक्स 58,766.59 और निफ़्टी 17,542.80
सोना ₹50,950 रु. का 10 ग्राम
चाँदी 51,600 रु. किलोग्राम
तो ये थी आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत, सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.