ख़बर दिन भर | ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला, कोर्ट ने कहा- मुकदमा सुनने योग्य | 13 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्ते आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर. मैं हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल. चलिए सुनते है आज शाम की देश और दुनिया की बड़ी खबरे.
ज्ञानवापी- श्रंगार गौरी केस में वाराणसी की जिला अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने कहा कि मुकदमा चलने लायक है और इसकी सुनवाई होगी. लेकिन इस फैसले का विरोध करते हुए PFI सामने आ गयी है. PFI के अध्यक्ष ओएमए ने कहा है की '' हम सदियों पुरानी मस्जिद को आक्रमकता से बचाने के लिए मस्जिद समिति के संघर्षों को अपना समर्थन देता है. फैसले से अल्पसंख्यक अधिकारों पर फांसीवादी हमलों को और बढ़ावा मिलेगा
दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-दुनिया से मिलने वाले उपहारों की नीलामी के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में 100 रुपए से लेकर 10 लाख तक के बेस प्राइस वाले 1200 से ज्यादा समानों को दर्शाया जायेगा. आपको बता दे ये लगातार चौथी बार होगा जब पीएम मोदी अपने उपहारों को नीलम करने जा रहे है. नीलामी 17 सितंबर यानी पीएम के जन्मदिन से शुरू होगी और 2 अक्टूबर तक चलेगी. बता दें इन्हे ई-ऑक्शन के जरिए ख़रीदा जा सकता है
ओड़िशा के एक सामाजिक- संगठन ने दावा किया है कि कोहिनूर हीरा भगवान जगन्नाथ का था. इतना ही नही संगठन ने हीरे की वापसी के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मांग भी की है बता दें! महारानी एलिजाबेथ 2 के निधन के बाद, उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स महाराजा बन गए है और नियमानुसार अब 105 कैरेट का हीरा उनकी पत्नी कैमिला के पास जायेगा.
कांग्रेस की ' भारत जोड़ो यात्रा' के कल 100 किलोमीटर पूरे हो गए है. राहुल गाँधी की अध्यक्षता में शुरू हुई ये पदयात्रा केरल पहुंच चुकी है. बताया जा रहा है पद यात्रा के दौरान राहुल स्थानीय लोगों से मुलाक़ात करते और बच्चों संग सेल्फी लेते नज़र आये
तेलंगाना के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ' ब्रह्मास्त्र ' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक फ़िल्म ने चौथे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ का बिज़नेस किया है. बता दें, सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर ब्रह्मास्त्र घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 141 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर चुकी है.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान में बंद हुए हैं.सेंसेक्स 442.29 अंक ऊपर उठकर 60557.42 पर और निफ्टी 129.20 अंक की बढ़त के साथ 18,065.55 पर बंद हुआ।
चलते चलते डालते है कुछ छोटी मगर जरूरी खबरों पर एक नज़र
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक गंभीर मामला सामने आया है, स्कूल बस के ड्राइवर ने एक साढ़े तीन की बच्ची का रेप किया
उत्तर प्रदेश के बरेली में चार्जिंग पर रखे मोबाइल फ़ोन की बैटरी अचानक फटने से बच्ची की मौत हो गयी.
उज़्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में 16 सितंबर को होने वाली SCO शिखर बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होंगी मुलाक़ात
अभी के लिए इतना ही. ऐसी ही अन्य जानकारी और खबरों को जानने के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST