ख़बर दिन भर | एलजी विनय सक्सेना आप नेताओं पर करेंगे क़ानूनी कार्रवाई, भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ 40 रन से मैच जीता | 01 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। है। भारत ने पहले बैटिंग की 192 रन बनाए। बदले में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 68 और विराट कोहली ने 59 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच सूर्यकुमार यादव को मिला।
विवादों में घिरे बिहार के गन्ना मंत्री कार्तिक सिंह (Kartik Singh) ने गन्ना उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेजी है.
राजधानी दिल्ली में गुरुवार 1 सितंबर से शराब के निजी ठेके बंद रहेंगे, क्योंकि दिल्ली में पिछले साल लागू की गई नई शराब नीति (New Liquor Policy) का आज 31 अगस्त को आखिरी दिन है. इसके लिए अब स्टॉक खत्म करने के लिए दिल्ली में निजी शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री मिल रही है. राजधानी में शराब की निजी दुकानों की जगह अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) के 300 से अधिक विक्रय केंद्र लेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से प्रभाव में आएगा.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) आप नेताओं सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj), आतिशी (Atishi), दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) और जैस्मीन शाह (Jasmine Shah) सहित अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है. इन नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों को झूठा बताते हुए कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया गया है. एलजी हाउस की तरफ से जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है. दरअसल, आप के इन नेताओं ने विनय कुमार सक्सेना पर खादी ग्रामोद्योग के चेयरमेन रहते हुये घोटाले का आरोप लगाया था. आप के इन नेताओं ने हाल ही में दावा किया है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान उपराज्यपाल एक घोटाले में शामिल हैं और सीबीआई जांच की मांग की है.
दुमका में हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सक्रिय है. आज बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की 2 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिग कमेटी (fact-finding committee) ने दुमका हत्याकांड के पीड़ित से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की लीगल काउंसल शालिनी सिंह (Shalini Singh) ने कहा कि इस मामले की जैसे ही हमें खबर मिली हमने स्वत: कार्रवाई की और मामले को डीजीपी (DGP) के सामने उठाया. हमारी टिप्पणियों को एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष को एक रिपोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा जो इस मामले में आगे के कदम के बारे में बताएंगे. हम अभी इस मामले को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं.
सेंसेक्स आज 59,537.07 पर खुलेगा। निफ़्टी आज 17,759.30 पर खुलेगा। सोने के दाम में कमी आई है। अभी 24 कैरेट गोल्ड 51440 रु. तोला और चाँदी 50,800 रु. प्रति किलोग्राम मिल रही है।
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत। सुनते रहिए ABP LIVE PODCAST।