ख़बर दिन भर | पीएफ़आई को नहीं पसंद आया ज्ञानवापी पर फ़ैसला, लंपी वायरस पर सरकार ने जताई चिंता | सितम्बर 13, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
ख़बर दिन भर | पीएफ़आई को नहीं पसंद आया ज्ञानवापी पर फ़ैसला, लंपी वायरस पर सरकार ने जताई चिंता | सितम्बर 13, 2022
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी के जिला अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुना दिया. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी पोषणीयता मामले में फैसला सुनाते हुए अदालत ने कहा, "इस मुकदमे की सुनवाई होगी." जहां कोर्ट के फैसले से लोग खुश हैं तो वहीं ये फैसला पीएफआई को रास नहीं आया है.
फैसले का विरोध करते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ओएमए सलाम ने कहा है कि पॉपुलर फ्रंट सदियों पुरानी मस्जिद को आक्रामकता से बचाने के लिए मस्जिद समिति के संघर्षों को अपना समर्थन देता है. उन्होंने कहा कि वे उच्च न्यायालय में आदेश को चुनौती देने के अपने फैसले के साथ खड़े हैं
भारत में कोरोना वायरस से अलग अब लंपी वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. लंबी वायरस की वजह से भारत में अब तक 67 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. इससे दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. इसे देखते हुए आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव जतिंद्र नाथ स्वैन ने कहा कि बैठक में इस वायरस से निपटने के लिए मवेशियों के टीकाकरण के अलावा अन्य प्लान पर विस्तार से चर्चा होगी.
उज़्बेकिस्तान की राजधानी में 16 सितंबर को होने वाली SCO शिखर बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी. करीब 34 महीने बाद दोनों देशों के प्रमुख आमने-सामने होंगे. इस दौरान दोनों ही नेता कई मुद्दों पर बात कर सकते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण दोनों के बीच चल रहा सीमा विवाद का मुद्दा हो सकता है.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की जांच का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया है, सीबीआई (CBI) द्वारा जांच कराने के केंद्र के फैसले का सोनाली फोगाट के परिवार ने स्वागत किया. इस मामले के सीबीआई को सौंपने पर सोनाली फोगाट के भाई रिंकू फोगाट (Rinku Phogat) ने कहा, ‘‘हमारा परिवार शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि परिवार को सोनाली फोगाट की मौत के पीछे ‘साजिश’ का संदेह है और केवल सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है. रिंकू ने विश्वास जताया कि एजेंसी मामले की गहराई से जांच करेगी.
60,115 सेंसेक्स
17,936 निफ़्टी
51150 सोना
55200 चाँदी
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.