ख़बर दिन भर | उज़्बेकिस्तान के समरकंद में SCO बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी | 15 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
उज़्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand) में SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन समिट का आयोजन हो रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) भी शामिल होंगे. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी आज दोपहर समरकंद के लिए रवाना होंगे. शाम करीब 6 बजे उनके समरकंद पहुंचने की संभावना है. जिसके बाद 16 सितंबर को पीएम मोदी SCO की बैठक में शामिल होंगे. इस बार का SCO समिट कई मायनों में खास है. इस समिट में पाकिस्तान के पीएम और चीन के राष्ट्रपति भी शामिल हो रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे हैं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद कर दी. 2016 में हुए पठानकोट हमले के बाद से दुनिया के किसी भी मंच पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई. 2019 में किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पीएम मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के बीच छोटी सी मुलाकात हुई थी. जिसे शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया गया. हालांकि भारत की तरफ से तब साफ कर दिया गया था कि पाकिस्तान के साथ समिट में कोई बातचीत नहीं होगी.
अब तीन साल बाद यानी 2022 में दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक बार फिर इस मंच पर होंगे. हालांकि इस बार भी बातचीत के आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से पहली बार पीएम मोदी का सामना होगा. दोनों नेताओं के बीच अगर बातचीत होती है तो ये भारत-पाक व्यापार के लिए काफी अहम होगा. पाकिस्तान चाहेगा कि हर हाल में वो भारत से बातचीत करे, क्योंकि वहां बाढ़ ने तबाही मचाई है और पहले से ही चरमराई अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. हालांकि पीएम मोदी एक बार फिर पाक पीएम के सामने आतंकवाद के मुद्दे को छेड़ सकते हैं.
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा एक्शन मोड में है. जैकलीन फर्नांडिस के बाद अब आज फिल्म अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. नोरा फतेही सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर पहुंच सकती हैं. बता दें कि नोरा फतेही से 2 सितंबर को भी पूछताछ की गई थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को शुरु हुए आज सात दिन बीत चुके हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि आज इस अभियान को शुरु हुए सात दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान अभी तक 150 किमी की यात्रा पूरी की जा चुकी है. पदयात्रा के दौरान शाम के समय भारी जनसमर्थन देखने को मिला. उन्होंने कहा कि कल एक दिन का आराम करने के बाद उसके अगले दिन से कोल्लम से फिर से इस पदयात्रा की शुरूआत की जाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के शिवगिरी मठ में प्रसिद्ध दार्शनिक और समाज सुधारक श्री नारायण गुरु को श्रद्धांजलि देकर आध्यात्मिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने शिवगिरी मठ के स्वामियों से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के 3,570 किलोमीटर और 150 दिन लंबे पदयात्रा के केरल चरण के चौथे दिन की शुरुआत करने से पहले संत सुधारक से प्रार्थना की. बता दें कि कांग्रेस की यह पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई है, जो जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी.
Sensex 60346
Nifty 18042
Gold 50770
Silver 57000
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.