ख़बर दिन भर | आज से राजपथ हो जाएगा कर्तव्य पथ, सोनाली फोगाट मामले में कर्लीज़ रेस्टोरेंट बन्द | 8 सितम्बर, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुप्रभात्! मंगलम् भारत का नमस्कार। सुबह है 08 सितम्बर की और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
आज से राजपथ (Rajpath) का नाम बदल जाएगा. विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ती है, वो राजपथ अब इतिहास बन जाएगा. करीब 3 किमी लंबा राजपथ नए रूप में अब कर्तव्य पथ (Kartavya Path) के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे. इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का भी होगा अनावरण. इंडिया गेट सर्किल सी हैक्सागॉन पर ट्रैफिक बंद रहेगा.
बीजेपी (BJP) नेता और इंस्टाग्राम स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मर्डर मामले से सुर्खियों में आए कर्लीज रेस्टोरेंट (Curlie Restaurant) के खिलाफ गोवा सरकार ने कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है. इस बात की जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa CM Pramod Sawant) ने खुद दी. यह वही रेस्टोरेंट है जहां पर सोनाली फोगाट को सुधीर संगवान और सुखविंदर ने ड्रग का ओवर डोज़ दिया था.
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस तरह से पानी से निकलने के बाद मछली तड़पती है, उसी तरह अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी हो गई है. उनके 100 विधायक खुद ही बीजेपी में शामिल होने के लिये तैयार हैं. लेकिन हमें उन्हें तोड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में अच्छे से चल रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक नहीं है. वह बीजेपी और पिछड़ों के विरोधी हैं.
एशिया कप में भारत की फ़ाइनल तक पहुँचने की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म हो गई, जब पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। बातें तो होती रहेंगी, लेकिन भारत की अगली चुनौती टी20 वर्ल्ड कप पर रहेगी जो अगले महीने से शुरू होने जा रहा है।
सेंसेक्स ने कल शुरू होते ही गोता लगाया था और बन्द होते होते 168 पॉइंट की गिरावट के साथ 59028 पर बन्द हुआ। निफ़्टी आज 17624 पॉइंट पर खुलेगा। सोने चाँदी के दाम आज गिरे हुए हैं। सोना 50770 रु. तोला और चाँदी 52800 रु. किलोग्राम तक रहेगी।
ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत, सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.