ख़बर दिन भर | हेमंत सोरेन ने झारखंड घटना पर दुःख जताया, डॉलर के मुकाबले आज रुपए का स्तर सबसे नीचे | अगस्त 29, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार मेरा नाम है शिवानी अग्निहोत्री.आप सुन रहे हैं ख़बर दिनभर और ये है आज शाम की बड़ी खबरें
1- खबर झारखंड के दुमका से है जहां बच्ची से हैवानियत को लेकर हंगामा मचा हुआ है, बता दें 23 अगस्त को एक सिरफिरे ने सोते हुए बच्ची पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था, इस घटना के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. यह घटना दिल दहला देने वाली है और ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसी घटनाओं में सज़ा देने वाले प्रावधानों को और कड़ा करने की जरूरत है.
2- कर्नाटक हिजाब बैन मामले में सुनवाई टालने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. याचिकाकर्ताओं की तरफ से की गई मांग पर नाराज़गी जताते हुए जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- "आप लगातार जल्द सुनवाई की मांग करते रहे. अब ऐसा अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. हम नोटिस जारी कर रहे हैं. 5 सितंबर को सुनवाई होंगी
3-गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद चारों तरफ चल रही राजनीति के बीच अब खुद उन्होंने लोगों के सामने अपनी दिल की बात रख दी है. उन्होंने इस दौरान कई बातों का खुलासा किया.आजाद ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को खून दिया है, लेकिन आज वहां के लोग बात तक नहीं करते थे. यह दुख की बात है कि कांग्रेस के पास ऐसे प्रवक्ता हैं जो हमारे बारे में भी जानना नहीं चाहते.
4- ताइवान में अमेरिकी दखल के आरोपों के बीच USA नेवी के दो जंगी जहाजों ने जल डमरू मध्य में प्रवेश किया, जिसे लेकर चीन ने आपत्ति जताई है.जलडमरूमध्य दरअसल, समंदर का वो इलाका है, जो चीन से ताइवान को अलग करता है. वहीं, चीन ताइवान पर अपना अधिकार बताता है और इसके आसपास के समंदर को अपना आंतरिक हिस्सा मानता है. जलडरूमध्य में अमेरिकी जंगी जहाजों के घुसने पर चीन ने कहा है कि वह घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी उकसावे को विफल करने के लिए तैयार है.
5- भारतीय करेंसी रुपया (INR) की वैल्यू ने जनवरी से लेकर अब तक डॉलर के मुकाबले 80 का निचला स्तर पार कर दिया है. सोमवार के शुरुआती कारोबार में यह 80.15 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था.आपको बता दे कि ये अब तक का सबसे निचला स्तर है.
6- अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (Federal Reserve) के मुखिया जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों को और बढ़ाने के संकेतों के चलते सोमवार सुबह दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मच गया. एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई जिसका खामियाजा भारतीय शेयर बाजार और उसके निवेशकों को भी उठाना पड़ा है.जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ रुपये की मिनटों में चपत लग गई. सेंसेक्स आज 861 पॉइंट्स गिरकर 57,973 पर बंद हुआ और नेफ्टी 246. गिरकर 17,313 पर बंद हुआ ।
ऐसी ही अन्य जानकारी और ख़बरों को जानने के लिए सुनते रहिए ABP NEWS LIVE