"मतभेद हो सकता है, लेकिन मनभेद नहीं" किरेन रिजिजू ने न्यायपालिका और जजों की नियुक्तियों पर चल रही बहस पर दी प्रतिक्रिया। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 24 जनवरी, दिन मंगलवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर
1 - केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को न्यायपालिका और जजों की नियुक्तियों पर चल रही बहस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, "न्यायपालिका और केंद्र में कभी-कभी मतभेद हो जाते हैं. यदि बहस और तर्क-वितर्क न हों तो लोकतंत्र का क्या उद्देश्य है?
2 - गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली में ड्रोन, पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर जैसे हवाई उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध 18 जनवरी से 15 फरवरी तक लागू रहेगा. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी.
3 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री विवादों में है. इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि, इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा इसकी स्क्रीनिंग के कार्यक्रम को लेकर पैंपलेट्स बांटे गए. दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने भी विवादित डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर किया.
4 - कोलकाता की एक कोर्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी अलग रह रही वाइफ हसीन जहां को 1 लाख 30 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. 1 लाख 30 हजार रुपये में से 50,000 रुपये हसीन जहां के लिए व्यक्तिगत गुजारा भत्ता होगा और शेष 80,000 रुपये उनकी बेटी के रखरखाव का खर्च होगा जो उनके साथ रह रही है.
5 - केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने iPhone बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, Apple भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बना रही है.
6 - आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. बहरहाल, टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
7 - देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।