कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की जांच CBI को सौंप दी है | Khabar din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
खबर दिन भर एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार (13 अगस्त) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस की जांच CBI को सौंप दी है
वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर संसद में काफी खींचतान देखने को मिली है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में इस विधेयक की जांच होगी।
इस समय मंडियों में प्याज़ की मांग ज़्यादा है। जबकि सप्लाई कमजोर है। इस वजह से भी दामों में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है
बांग्लादेश में भारतीय वीजा आवेदन केंद्र ने अपना परिचालन फिर से शुरू कर दिया है
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को आवासीय योजना घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। अब शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले पाकिस्तान के सत्ताधारी गठबंधन ने फैज हमीद की गिरफ्तारी का स्वागत किया है
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप का मशहूर उद्योगपति एलन मस्क के साथ एक इंटरव्यू प्रसारित हुआ है। इस इंटरव्यू के बाद इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत मिलती है तो उसमें एलन मस्क को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है
भारत को टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पर बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने 18 महीने का प्रतिबंध लगाया है
पाकिस्तानी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए अरशद नदीम को एक सुजुकी ऑल्टो उपहार में देने का फैसला किया है। उपहार की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई
स्टार निशानेबाज मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने जानकारी दी कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगी
अभिनेत्री और सासंद कंगना रणौत राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में भी सक्रिय हैं। कंगना ने हाल ही में, कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद के रूप में उनके राजनीतिक करियर ने उनके फिल्मी काम को प्रभावित किया है
दिग्गज गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने मंगलवार को मुंबई में बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मेन' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे
साउथ सुपरस्टार विजय अपनी आगामी फिल्म 'गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं
शेयर बाजार में आज यानी 13 अगस्त को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 692 अंक की गिरावट के साथ 78,956 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 208 अंक की गिरावट रही। ये 24,139 के स्तर पर बंद हुआ। निफ़्टी के टॉप गइनेर रहे Titan, Apollo Hospital और Tata Consumer वही निफ़्टी के टॉप लोसेर्स रहे BPCL, HDFC Bank और HDFC Life.
सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 482 रुपए बढ़कर 70,372 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि एक किलो चांदी 526 रुपए गिरकर 80,598 रुपए प्रति किलो हो गई है