नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
खबर दिन भर सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरोट (ED) रेड की प्लानिंग हो रही
केरल के वायनाड में 29-30 जुलाई की रात 2 बजे से 4 बजे के बीच लैंडस्लाइड की 4 घटनाएं हुई थीं। चार गांव बह गए थे। राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस यहां 100 घर बनवाएगी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने राउ IAS कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंप दी है
हमास चीफ इस्माइल हानियेह को आज कतर की राजधानी दोहा में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा
ईरान समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कमांडर हज मोहसिन उर्फ फुआद शुकर की मौत के 48 घंटे बाद ही हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एयर स्ट्राइक कर दी है
पेरिस ओलिंपिक में महिला बॉक्सिंग के एक मैच को लेकर शुरू हुए विवाद में अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी एंट्री हो गई है
श्रीलंका ने पहले वनडे में भारत को 231 रन का टारगेट दिया है
ओलिंपिक मेडल टैली में चीन की टीम 12 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर वन है
सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 2 अगस्त को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 671 रुपए बढ़कर 70,392 रुपए का हो गया है। कल इसके दाम 69,721 रुपए प्रति दस ग्राम थे।वहीं एक किलो चांदी 37 रुपए चढ़कर 83,501 रुपए प्रति किलो हो गई है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 2 अगस्त को बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 885 अंक की गिरावट के साथ 80,981 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 293 अंक की गिरावट रही, ये 24,717 के स्तर पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी रही।