दिल्ली के उपराज्यपाल ने CM अरविन्द केजरीवाल के साथ आज की मीटिंग के लिए किया मना । Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच मामला और ठनता हुआ दिखाई दे रहा है. उपराज्यपाल ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को गवर्नेंस संबंधित मुद्दों पर मीटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने आमंत्रण स्वीकार किया था और आज अपॉइंटमेंट मांगा था. अब उपराज्यपाल ने समय न होने की बात कहकर फिलहाल अपॉइंटमेंट के लिए मना कर दिया है ।
2 - राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला अब कानून की किताब पढ़ना चाहता है. उसने अपने लिए कानून की किताबों की डिमांड की है ।
3 - जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों का इलेक्शन अधिकार है, लेकिन वो इसके लिए मोदी सरकार से भीख नहीं मांगेंगे ।
4 - भारत 12-13 जनवरी को डिजिटल माध्यम से ‘वॉयस आफ गलोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिसमें वैश्विक दक्षिण सहित विकासशील देशों को अपने मुद्दों, चिंताओं और प्राथमिकताओं को रखने का मौका मिलेगा ।
5 - साल 2021 में आई अपनी हिट हॉरर फिल्म 'छोरी' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए लगी चोट ।
6 - इंडिया प्रीमियर लीग 2023 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. यह निर्णय स्ट्रीमिंग पार्टनर वायकॉम18 के जरिए लिया गया, जिसके तहत आईपीएल के 16वें सीजन के मैचों का 11 भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस दौरान आईपीएल के मैचों का प्रसारण भोजपुरी भाषा में भी होगा ।
7 - सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए अमंगल साबित हुआ. निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली ।
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।