ख़बर दिन भर | दिल्ली में किसानों की महापंचायत यूपीआई में अभी नहीं लगेगा कोई चार्ज | August 22, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार! आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज किसानों की महापंचायत होनी है लेकिन पुलिस ने राजधानी के बाहर से किसानों को आने के लिए इजाज़त नहीं दी है. किसानों के प्रदर्शन के देखते हुए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर ग़ाज़ीपुर सीमा के पास पुलिस की तरफ़ से सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर हर आने वाली गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जो लोग किसान दिल्ली आ चुके हैं, वो जंतर मंतर पर जा सकते हैं. साथ ही यह भी कहा है कि तादाद से अधिक लोग वहां नहीं जुटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कई किसान संगठन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आज 11 बजे से चार बजे तक जंतर मंतर धरना देने के लिए जुट रहे हैं. वहीं, आज सुबह साढ़े दस बजे केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से गठित MSP समिति की पहली बैठक भी होनी है.
सिंगापुर (Singapore) ने रविवार को गे सेक्स (Gay Relation) से बैन हटाने की घोषणा की है, इसके लिए समलैंगिक संबंधों (Homosexual Relationships) को अपराध की श्रेणी में रखने वाला कानून वापस लिया जा रहा है. समलैंगिकता (Homosexuality) के मुद्दे वर्षों पुराने हैं लेकिन इस समुदाय के आंदोलन 90 के दशक से मुखर होने लगे. 1990 से ही इस समुदाय के लोगों को एलजीबीटी (LGBT) बुलाने की शुरुआत हुई. एलजीबीटी यानी लेसबियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर.
भारत में 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने गे सेक्स को अपराध मुक्त कर दिया था लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में समलैंगिकता गैरकानूनी मानी जाती है और कहीं-कहीं तो इसके लिए मौत की सजा तक का प्रावधान है.
वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ‘युनाइटेड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) लोगों के लिए एक उपयोगी डिजिटल सेवा है और इस पर शुल्क लगाने का सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. दरअसल इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि सरकार यूपीआई पेमेंट पर चार्ज लगाने का सिस्टम लाने जा रही है.
वित्त मंत्रालय का यह बयान भुगतान प्रणाली में शुल्क पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिस्कशन पेपर से उपजी आशंकाओं को दूर करता है. डिस्कशन पेपर में सुझाव दिया गया है कि यूपीआई भुगतान पर विभिन्न रकम की श्रेणियों में शुल्क लगाया जा सकता है. अभी, यूपीआई के जरिये लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं है.
उत्तर प्रदेश में रविवार की शाम को अटकलों और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. दरअसल, यूपी में बीजेपी (UP BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर काफी दिनों से अटकलों का दौर जारी है. लेकिन इसी बीच रविवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको चौंका दिया. ये खबर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के ट्वीट से सामने आई है.
यूपी के डिप्टी सीएम ने रविवार शाम को एक ट्वीट किया. जिसके बाद राज्य की राजनीति में ये नई चर्चा शुरू हो गई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "संगठन सरकार से बड़ा है!". इस ट्वीट के बाद स्पष्ट हो गया है कि राज्य में जल्द ही कोई नया राजनीतिक बदलाव होने वाला है. वहीं ये भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपना पद छोड़ने जा रहे हैं.
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूँ मंगलम् भारत। बने रहिए ABP न्यूज़ पर सभी लेटेस्ट ख़बरों और टॉप हेडलाइंस के लिए।