Maharashtra Breaking News: 'हमारे लिए उद्धव के दरवाजे बंद थे, क्यों आदित्य को अकेले अयोध्या भेजा? एकनाथ शिंदे ने जारी की बागी विधायक की चिट्ठी | खबर दिन भर | June 23, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
अब लग रहा है कि ये जितना भी महाराष्ट्र में सियासी घमासान जैसे एक communication gap के चक्कर में हुआ। बागी विधायक ने चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी नाराज़गी की वजहें बताई हैं। विधायक ने चिट्ठी लिखकर कहा-
“हमारी समस्याएं नहीं सुनी गई”
बागी विधायक की एक चिट्ठी एकनाथ शिंदे ने जारी की है, जिसमें कई आरोप लगाए गए हैं. पत्र में यह कहा गया है कि आदित्य ठाकरे को आपने अयोध्या क्यों भेजा? बागी विधायक ने आगे कहा कि वर्षा बंगले पर सिर्फ कांग्रेस-एनसीपी का ही प्रवेश हो पाता था. हमारी परेशानियों को आपने कभी नहीं सूना. हमें उद्धव के दफ्तर जाने का सौभाग्य नहीं मिला. हिन्दुत्व-राम मंदिर शिवसेना का मुद्दा था. हम उद्धव के सामने अपनी बातें नहीं रख पाते थे.
तो ये सब कहा है बागी विधायक ने अपनी चिट्ठी में। यार इतनी नाराज़गी थी तो बैठ कर बात कर लेते। एक तो इतना बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं, उस पर से अब चिट्ठियां भी लिख रहे हैं। Now this is what I call a problem that could have been saved by having a good communication bridge.