भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा से पीएम को अवगत कराया । Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से हटने की इच्छा जताई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि, "मैंने पीएम को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया."
2 - बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (SRK) के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक बयान चर्चा में आ गया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कौन है शाहरुख खान वे उसे नहीं जानते. उसके अगले दिन मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद ट्वीट कर बताया कि उन्हें रात 2 बजे रविवार को कॉल आया था. कॉल एक्टर शाहरुख खान ने किया, जिसमें वो अपनी मूवी पठान की स्क्रीनिंग को लेकर फिक्रमंद थे.
3 - पहलवानों के धरने के बाद सरकार ने कुश्ती संघ का कामकाज देखने के लिए कमेटी बनाई है. आज इस कमेटी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है. ओलंपियन और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मेरी कॉम को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.
4 - कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया. यहां उन्होंने स्टेटहुड को लेकर भी बयान दिया. राहुल ने सोमवार को कहा कि स्टेटहुड से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, "हम स्टेटहुड को वापस लाने में दम लगा देंगे."
5 - हफ्ते का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए शानदार रहा है. ग्लोबल संकतों और निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में में रैली के चलते बाजार ये तेजी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 320 अंकों की तेजी के साथ 60,941 तो एनएसई का निफ्टी 91 अंकों के उछाल के साथ 18,119 अंकों पर बंद हुआ है. आज के top gainers रहे HUL ,Sun Pharma, Tech Mahindra, Eicher Motors और UPL. वही आज के top loosers रहे - UltraTech Cement, Grasim, NTPC, JSW Steel और Tata Steel.
6 - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2022 की बेस्ट महिला टी20 टीम का एलान कर दिया है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इस टीम के तहत पूरे साल टी20 में गेंद और बल्ले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 11 खिलाड़ियों का चयन करती है. ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।