मोदी सरकार का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें मानसी एक साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रसंत तुकोजी महाराज यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को जनसंघ, भाजपा और राम जन्मभूमि का इतिहास पढ़ाया जाएगा
NDA की महाराष्ट्र यूनिट ने भी 1 सितंबर को मीटिंग करने की घोषणा की है
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में इमरान मसूद को पार्टी से निकाल दिया है
मणिपुर में राज्य सरकार की मांग पर आज विधानसभा का एक दिन का सेशन होना था लेकिन सत्र अनिश्चित-काल के लिए स्थगित हो गया
कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मांग रहे हैं. पहली बार उनकी पत्नी भानवी सिंह ने कहा, 'मेरे परिवार का भविष्य उज्जवल है और मैं उनको कभी भी तलाक नहीं दूंगी'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना भ्रष्टाचार के मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी
अमेरिका के ‘कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली’ ने जातिगत भेदभाव विरोधी एक विधेयक पारित किया है, जिसमें जाति संबंधी भेदभाव को दूर करने और राज्य में हाशिए पर रह रहे समुदायों की रक्षा करने की बात की गई है
राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट होगी। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस समिट के लिए आ सकते हैं
भारत के टॉप वेटलिफ्टर मीराबाई चानू चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, लेकिन वेट नहीं उठाएगी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मैच नहीं खेल पाएंगे
‘गदर 2’ के मेकर्स ने फैंस को स्पेशल गिफ्ट देते हुए ये फैसला किया है कि वो दो टिकट खरीदने पर 2 टिकट फ्री देंगे
सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर स्टारर फिल्म द आर्चीज की रिलीज नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को होगी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने पांचवे दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 51.63 करोड़ हो जाएगा
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 65,076 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37 अंकों के उछाल के साथ 19,342 अंकों पर बंद हुआ है. आज के सेशन में ऑटो, आईटी, मेटल्स, रियल एस्टेट मीडिया, एनर्जी कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि हेल्थकेयर, एफएमसीजी, फार्मा स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है