IPL 2023: गेंदबाज़ों पर बरसे MS Dhoni, कप्तानी छोड़ने तक कह दी बात | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुआ बवाल अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हुगली जिले में फिर से एक बार तनाव बढ़ गया है
3 मार्च को कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2686 थी, जो बढ़कर 20,219 हो गई है
NCERT ने 12वीं कक्षा की किताब से 16वीं और 17वीं सदी के मुगल दरबार से जुड़ा चैप्टर हटाया गया है
CBI के डायमंड जुबली प्रोग्राम में PM मोदी ने अफसरों से आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की
फिनलैंड आज नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइनजेशन (NATO) का मेंबर बन जाएगा
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम के गेंदबाज़ों से नाखुश दिखाई दिए. यहां तक उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात कहे दी
रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैं
दिल्ली से सटे एनसीआर गुरुग्राम में आज पेट्रोल के दाम 21 पैसे चढ़कर 97.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे बढ़कर 89.96 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. नोएडा में पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर है, जिसमें 23 पैसे की कमी हुई है. वहीं डीजल के दाम 20 पैसे सस्ते होकर 89.94 रुपये प्रति लीटर है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा हुआ है और 96.57 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत के साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है. दक्षिण में आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है