National Herald Case: कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं पर लगाया लाठीचार्ज का आरोप, सुरजेवाला ने की FIR की मांग - दिल्ली पुलिस ने दिया ये जवाब | खबर दिन भर | June 15, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
इस सेगमेंट में हम आपको बताने वाले हैं पल-पल की खबर, एक्सप्लेनर सहित। फिलहाल बात करते हैं National Herald Case की जिसमें Rahul Gandhi की 2 दिन से जमकर पूछताछ चल रही है। 21 घंटे से ऊपर चल रही इस पूछताछ के आस-पास जो कुछ हो रहा है उसका ब्यौरा दे देते हैं।
सुबह 9.30 बजे खबर आई कि राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक बार फिर पूछताछ करने गई. जिसके खिलाफ कांग्रेस ने जमकर आज भी प्रदर्शन किया जो अब भी जारी है. इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई. राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया.
फिर 9.51 पर खबर आई कि राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं प्रियंका, वहीं उनके घर के बाहर समर्थक जुटने शुरू हो गए हैं.
11.10 पर खबर आई कि कांग्रेस के दफ्तर के बाहर प्रार्शन शुरू हो चुका है और 2 बजे सुरजेवाला बोले - पार्टी दफ्तर में घुसे पुलिसवालों पर दर्ज हो केस. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि, कल कांग्रेस पूरे देश के अंदर राजभवन का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि, पार्टी दफ्तर के अंदर घुसने वाले पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज हो. 17 को हर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
और अभी हाल ही में खबर मिली है कि इन आरोपों पर पुलिस ने भी दिया जवाब, अपनी बात रखी। कांग्रेस के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है कि, पार्टी के मुख्यालय में कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.
तो दोस्तों ये थी अब तक की National Herald Case पर ख़ास खबरें। हमारे साथ बने रहे हम जल्द वापस लौटेंगे खबर दिन भर में जहां आप सुनेंगे सही खबरें, पुरे ज्ञान के साथ। नमस्कार