योगी ने दी कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया, कहा- यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी की पहचान को खत्म कर दिया गया | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें निशांत मिश्रा के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
योगी ने दी कानून व्यवस्था पर प्रतिक्रिया, कहा- यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को खत्म कर दिया गया.
एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म है. इस बीच अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के वॉलपेपर से पार्टी का झंठा भी हटा दिया है.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिनों की एनआईए की रिमांड में भेज दिया है.
सूडान पर नियंत्रण को लेकर सेना और अर्धसैनिक बल के बीच संघर्ष अभी भी जारी है और इस संघर्ष में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1,800 लोग घायल हो गए हैं.
अमेरिका में कैलिफोर्निया की पुलिस ने स्टॉकटन और सैकरामेंटो में स्थित गुरुद्वारों तथा अन्य स्थानों पर गोलीबारी की घटनाओं के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को 61 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. सोमवार को इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
IPL में आज होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी.
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' को लेकर लगातार अपडेट आ रही है. जाह्नवी कपूर के बाद अब सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म इसी महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कई थिएटर में तो फिल्म की रिलीज से पहले ही शो हाउसफुल हो गए हैं.
सोना एक बार फिर अपने अहम लेवल 60,000 को पार कर गया है और चांदी में 75,000 से ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मगंलवार को अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएलआई योजना से प्रेरित होकर एप्पल ने 24 महीने में 1 लाख से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी दी है.
इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 184 अंकों की गिरावट के साथ 59,727 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 17,660 अंकों पर बंद हुआ है.