'कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण बढ़ाकर 6% करेगी तो कम किसका होगा, हमारी पार्टी ने ही 4% खत्म किया' | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहें है ख़बर दिनभर निशान्त मिश्रा के साथ सिर्फ Abp live podcasts के साथ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए तीखे सवाल पूछे हैं. अमित शाह ने आगे कहा कि एससी में जो रिजर्वेशन है वो नहीं हटेगा. कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण बढ़ाकर 6% करेगी तो कम किसका होगा. ओबीसी का करेंगे या लिंगायत का करेंगे. ये प्रचार खत्म होने से पहले कांग्रेस को बताना चाहिए.
पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस करते हुए इस मामले पर दोनों से जवाब मांगा है। कोर्ट ने इस मामले में 2 हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है। साथ ही बिहार सरकार को रिहाई से जुड़े रिकॉर्ड देने को भी कहा है।
भाजपा ने सोमवार को सोनिया गांधी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कर्नाटक में दिए उनके एक बयान को लेकर यह कदम उठाया है। सोनिया ने 6 मई को हुबली में हुई एक रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस कर्नाटक की साख, संप्रभुता और अखंडता पर कभी आंच नहीं आने देगी।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। आज किसानों का बड़ा जत्था जंतर-मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने पहुंचा। यहां धरना स्थल से कुछ दूरी पहले ही पुलिस ने हैवी बैरिकेडिंग की हुई है, जिसे तोड़ते हुए किसान आगे की और बढ़े व खिलाड़ियों से मुलाकात की।
अमेरिका ने अरब देशों में चीन के प्रभाव को कम करने के लिए एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसमें भारत को भी शामिल किया गया है। इसके लिए भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने रविवार को अमेरिका, सऊदी अरब और UAE के सुरक्षा सलाहकारों से मुलाकात की है। इसका खुलासा न्यूज वेबसाइट 'एक्सियस' ने किया है।
कनाडा (Canada) में भारतीय मूल के सचित मेहरा को देश की लिबरल पार्टी का नया प्रेसिडेंट बनाया गया है. कनाडा में लिबरल पार्टी की सरकार है, जिसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहा. इसी बीच पाकिस्तान से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के कराची और क्वेटा में कांगो वायरस (Congo Virus) से दो मौतों की सूचना मिली है. इसके बाद सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लीग स्टेज का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।
करीब डेढ़ दशक बाद ऐश्वर्या रजनीकांत ने निर्देशन में वापसी की है. 8 मई को, फिल्म निर्माता और लाइका प्रोडक्शंस ने ऐश्वर्या के निर्देशन में बनने वाली उनकी अगली फिल्म 'लाल सलाम' (Laal Salaam) का पहला पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में रजनीकांत का कैमियो रोल देखने को मिलेगा, जो 'लाल सलाम' में मोइदीन भाई के रोल में नजर आएंगे.
वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया का उनके फैंस ओटीटी पर रिलीज होने का खासा इंतजार कर रहे हैं. 6 महीने पहले 25 नवंबर को इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया गया था. अब फैंस के लिए ये फिल्म 26 मई से जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी.
अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफे ने हाल ही में दिए अपने एक बयान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तुलना एटम बम के क्रिएशन से की है। उन्होंने दावा किया कि पुरुषों के सोचने और व्यवहार करने के तरीके को छोड़कर AI दुनिया में सब कुछ बदल सकता है।
शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल के साथ कारोबार देखा गया और क्लोजिंग भी जबरदस्त उछाल पर रही. सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा उछाल के साथ 61,764.25 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी ने 200 अंकों से ज्यादा की उड़ान भरी और ये 18264.4 के लेवल पर बंद हुआ.