जी-20 की सफलता पर थोड़ी देर में बीजेपी करेगी पीएम मोदी का जोरदार स्वागत | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर
भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर बीजेपी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा
संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है
अरविंद केजरीवाल ने ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि, सरकारी स्कूल के 30KM के दायरे में रहने वाले बच्चों को मुफ्त बस सर्विस मिलेगी
दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार (13 सितंबर को सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने दलील दी कि ग्रीन क्रैकर के उत्पादन और बिक्री को लेकर गाइडलाइन तैयार की जा चुकी है.वहीं एक वकील ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में पटाखों पर पूरी तरह रोक लगाए जाने का मसला उठाया
इसरो समुद्र के रहस्यों को जानने के लिए भी पूरी तरह तैयार है.दरअसल पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मंत्री किरेन रिजिजू ने 11 सितंबर को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि इसरो का अगला मिशन Samudrayaan या ‘मत्स्य 6000’ है
2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चीन ने काबुल में पूर्णकालिक राजदूत नियुक्त किया है
रूस प्रशासित क्रीमिया के समुद्री तट पर एक बड़ा मिसाइल हमला हुआ है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के क्रीमिया के सबसे बड़े शहर और काला सागर के प्रमुख बंदरगाह सेवस्तोपोल में मिसाइल हमला किया है
नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim jong un) रूस के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस के बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में मुलाकात की
2023 एशिया कप में कल यानी गुरुवार, 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है. दरअसल, इस मैच की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण 2023 एशिया कप से बाहर हो गए हैं
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग इंविटेशन कार्ड सामने आ गया है. अब ऑफिशियली दोनों की शादी की डेट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक कपल 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगा. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के सभी कार्यक्रम उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में होंगे
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 246 अंकों के उछाल के साथ 67,467 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77 अंकों के उछाल के साथ 20,070 के लेवल पर बंद हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब निफ्टी 20,000 के लेवल पर बंद हुआ है. पिछले दो सेशन में 20,000 के लेवल को छूने के बाद निफ्टी नीचे गिर जा रहा था.आज के ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी रही. निफ्टी बैंक 400 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा, मेटल्स, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि ऑटो, आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है