PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को किया संबोधित | khabar din bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहें है खबर दिनभर निशान्त मिश्रा के साथ सिर्फ Abp live podcasts के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी के कुडोस बैंक एरेना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने कहा- मैं 9 साल बाद दोबारा एरेना आया हूं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।
शिवसेना नेता और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 86 साल के मनोहर जोशी को आईसीयू में रखा गया है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल की तरफ से कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के मुताबिक- भारत से विदेश भेजे जाने वाले सभी कफ सिरप की अब लैब टेस्टिंग होगी।
श्रीनगर में G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की दूसरे दिन की मीटिंग शुरू हो चुकी है। LG नें कहा कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से नॉलेज और लुभावने नजारों का केंद्र रहा है। 30 सालों से इसकी शांति पड़ोसी देशों की तरफ से फैलाए गए आतंक की वजह से प्रभावित हुई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली पुलिस पर पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर पुलिस सिसोदिया को लेकर जाती दिख रही है।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों के धरने का आज 1 महीना पूरा हो गया है। अभी तक सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर आज पहलवान इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च निकाला।
चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में लंबी दूरी तक निशाना साधने वाले मिसाइलों को खरीदने में तेजी लाने की बात कही थी.
भारत श्रीनगर में तीसरे G 20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी कर रहा है. इससे सबसे ज्यादा बौखलाहट पड़ोसी देश पाकिस्तान को हो रही है. इस पर जियो न्यूज ने बताया कि बिलावल ने दावा किया कि श्रीनगर में जी 20 की बैठक अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी (JioMart Layoff News) की है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 181 अंकों के उछाल के साथ 61,981 अंकों पर क्लोज हुआ है. तो नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 18,348 अंकों पर बंद हुआ है.