प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्धघाटन। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ कर दिया है. दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर के ब्रिलियंट convention सेंटर में हो रहा है.
2 - उत्तराखंड के जोशीमठ में हालात हर पल बिगड़ रहे हैं. सैकड़ों लोगों को अभी तक खतरनाक इमारतों से रेस्क्यू किया जा चुका है. अभी तक 700 से ज्यादा घरों में दरारें देखी गई हैं और जमीन धंसने की खबरें आ रही हैं. वहीं, 86 घरों को असुरक्षित चिह्नित किया गया है.
3 - केरल के कोझीकोड में हाल ही में आयोजित एक स्कूल कला उत्सव फिर से विवाद के केंद्र में आ गया है. उत्सव में प्रदर्शन के दौरान इस्लामी पोशाक में एक व्यक्ति को एक आतंकवादी के रूप में चित्रित किया गया था.
4 - चीन में कुछ दिन पहले ही नए विदेश मंत्री बनाए गए हैं और अब उन्होंने 'दोस्त पाकिस्तान' को ही धमकाया है.
5 - भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) खेलेंगे. वह भारतीय टीम की स्क्वाड में शामिल हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी टीम पोडियम के टॉप पर फिनिश करेगी.
6 - लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत से साउथ की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर घोषित किया गया है.
7 - घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद सामान्य साबित हुआ और कारोबार बंद होते-होते शेयर बाजार लाल निशान में ही बंद हो पाया है. आज सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 60100 के ऊपर क्लोज हुआ है और निफ्टी में 17900 के नीचे क्लोजिंग मिली है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।