भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट ने लगाए आरोप। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 19 जनवरी, दिन गुरुवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप विश्व पदक विजेता विनेश फोगाट ने लगाए हैं.
2 - अमृतसर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां सिंगापुर जाने वाली एक फ्लाइट अपने निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उड़ान भर दी. श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वक्त से पहले फ्लाइट चलने के कारण 35 यात्री सफर नहीं कर पाए.
3 - यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस को युद्ध शुरू करने के लिए कुछ सेकंड लगे थे लेकिन दुनिया को प्रतिबंध लगाने में कई दिन लग गए. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक को कीव से ऑनलाइन संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब रूस ने बिना किसी हिचकिचाहट के क्रीमिया पर हमला किया तो दुनिया हिचकिचा रही थी. लेकिन दुनिया को अब संकोच नहीं करना चाहिए.
4 - रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए परेशानियों का दौर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अनिल अंबानी (Anil Ambani) की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी (Financial Services Company) रिलायंस कैपिटल की नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
5 - हैदराबाद वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने बेहतरीन पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली. इस कीवी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रनों का अहम योगदान दिया.
6 - कड़ाके की ठंड झेल रहे उत्तर भारत को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शीतलहर की स्थिति में कमी आने का अनुमान लगाया है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री ऊपर जाने का अनुमान लगाया गया है.
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।