ख़बर दिन भर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SCO बैठक में, खाद्य संकट, यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी पर रखी अपनी बात | 16 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार,आप सुन रहे हैं ख़बर दिनभर और मैं हूं आपके शिवानी अग्निहोत्री ये है आज शाम की देश और दुनियां की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने खाद्य संकट, यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी पर अपनी बात रखी,पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा रही है. कोविड और यूक्रेन संकट के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कई व्यवधान उत्पन्न हुए. हम भारत को एक विनिर्माण केंद्र में बदलना चाहते हैं." मुझे खुशी है कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है." उन्होंने कहा कि हम जन-केंद्रित विकास मॉडल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. हम हर क्षेत्र में नवाचार का समर्थन कर रहे हैं. आज हमारे देश में 70,000 से अधिक स्टार्ट-अप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों के मान्यता प्राप्त स्कूलों में समान ड्रेस कोड (Common Dress Code) लागू करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने यह कहते हुए सुनवाई करने से मना कर दिया कि यह तय करना कोर्ट का काम नहीं है. आपको बता दें कि याचिकाकर्ता का कहना था कि ऐसा करने से छात्रों में एकता का भाव जगेगा.
योगगुरु बाबा रामदेव ने भविष्य की अपनी योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह अगले पांच सालों में पांच लाख लोगों को रोजगार देंगे. रामदेव ने कहा कि पतंजलि का लक्ष्य एक लाख करोड़ रुपये के टर्न ओवर का है.
समरकंद में SCO यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की समिट हो रही है. इस बार पूरी संभावना है कि ईरान (Iran) को भी इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बना दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो फिर इस संगठन में अमेरिका (America) के 3 खास दुश्मन एक साथ नज़र आएंगे, आपको बता दें कि चीन (China) और रूस (Russia) तो पहले से ही इस क्षेत्रीय संगठन का हिस्सा हैं ही. ईरान भी इसमें जुड़ जाएगा. जिस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाये हुए हैं. ऐसे में भारत (India) किस तरह से अमेरिका के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों का संतुलन बिठाएगा. ये देखना महत्वपूर्ण होगा.
टेनिस जगत के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की है.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) लाल निशान पर बंद हुए हैं.सेंसेक्स 58,877.75 पर और निफ्टी 17,551.25 के नीचे बंद हुआ।
चलते चलते डालते हैं कुछ छोटी मगर ज़रूरी खबरों पर एक नज़र
SCO बैठक की पहली तस्वीर आई सामने, तीन साल बाद एक मंच पर दिखे PM मोदी और जिनपिंग
MP और महाराष्ट्र में आसमानी आफत से लोग बेहाल, लखनऊ-उन्नाव में बारिश के चलते दीवार गिरने से 12 की मौत
पति का पत्नी से जबरन संबंध रेप है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, अगले साल होगी सुनवाई
दिल्ली में शराब घोटाले पर बीजेपी का दूसरा स्टिंग ऑपरेशन जारी
बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर केजरीवाल बोले- कुछ है तो CBI को सौंपें और गिरफ्तार करें
BJP के नाव पर सवार होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, 19 सितंबर को सकती है अधिकारिक घोषणा
लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत
जबलपुर में फर्जी सैनिक गिरफ्तार,अग्निवीर भर्ती में पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दे रहा था झांसा
उज्जैन में मवेशियों के आवागमन पर लगी रोक, दूध के दाम बढ़ने की आशंका
सीएम अशोक गहलोत का बयान- राजस्थान में तैयार हो रही नई खेल संस्कृति, हर साल होंगे ग्रामीण ओलंपिक
पराली के प्रदूषण को रोकने के लिए साथ आईं पंजाब और दिल्ली सरकार, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
छत्तीसगढ़ वालों को लग सकता है महंगी बिजली का करंट, सीएम बघेल ने रेट बढ़ाने के दिए संकेत
जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि सिंह के जम्मदिन पर होगा सार्वजनिक अवकाश,उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी स्वीकृति
यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के एडमिशन पर बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया ये सुझाव
ऐसी ही अन्य जानकारी और खबरों को जानने के लिए सुनते रहिए
ABP LIVE PODCAST