पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं DU की छात्राओं को पुलिस ने लिया हिरासत में | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहें हैं ख़बर दिन भर निशान्त मिश्रा के साथ सिर्फ ABP Live podcasts पर
समलैंगिक विवाह को कानूनी दर्जा दिए बिना ऐसे जोड़ों को कुछ अधिकार देने पर केंद्र सरकार विचार करेगी. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इसके लिए कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा.
एक हफ्ते बाद यानि 10 मई को कर्नाटक में मतदान होना है. इसके नतीजे 13 मई को आने हैं. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगी हुई हैं. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे.
पहलवानों के धरने का आज 11वां दिन है. ओलंपिक में देश को पदक दिला चुके साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट समेत तमाम पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. आज भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मुलाकात की.
पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है। पहलवानों ने छात्राओं से दिल्ली पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की निंदा की है।
शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद आज जितेंद्र आव्हाड ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, अभी कई और इस्तीफे हो सकते हैं।
वैश्विक मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की प्रेस फ्रिडम इंडेक्स के मुताबित भारत की रैंकिंग और गिरी है. पिछले साल जहां भारत इस सूचनांक में 150वें स्थान पर था वहीं वह 2023 में 11 पायदान लुढ़कर 161वें स्थान पर जा पहुंचा है
अफगानिस्तान में हर रोज करीब 167 बच्चों की मौत हो रही है। अस्पताल में एक बेड पर कम से कम 2 बच्चे भर्ती हैं। वहीं, 60 बच्चों के वॉर्ड में देखरेख के लिए सिर्फ 2 नर्स काम कर रही हैं। ये बच्चे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, हालांकि, इन बीमारियों का इलाज मुमकिन है।
5 मई को रिलीज होने वाली विवादित हिंदी फिल्म ‘केरल स्टोरी’ को 'ए' सर्टिफिकेट देने के अलावा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के एक पूरे इंटरव्यू सहित 10 सीन्स को रिलीज प्रिंट से हटा दिया गया है.
तमिल वेटरन एक्टर-डायरेक्टर मनोबला का आज 69 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया. वह कथित तौर पर पिछले दो हफ्तों से लीवर से संबंधित समस्याओं के लिए अपने आवास पर इलाज करवा रहे थे.
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अमेरिका (USA) और यूरोपीय देशों ने रूस (Russia) पर कड़े से कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. उससे ईंधन खरीदने पर भी रोक लगाई हुई है. हालांकि, प्रतिबंधों की झड़ी लगाए जाने के बावजूद रूस ने अपने आक्रमण नहीं रोके.
जल्द ही आपको महंगे खाने के तेल के दामों से राहत मिल सकती है. खाद्य आपू्र्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों से खाने के तेल के दामों में कटौती करने को कहा है.
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेसेक्स 161 अंकों की गिरावट के साथ 61,193 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ 18089 अंकों पर बंद हुआ है.