ख़बर दिन भर | उठने लगे सवाल कौन बनेगा कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष, यूपी विधानसभा में हंगामा | 20 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद (President Election) का चुनाव होना है. इसे लेकर कई तरह के कायास लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां गांधी परिवार (Gandhi Family) के वफादार अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम सामने आ रहा है, वहीं शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी इस रेस में शामिल हैं. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से पार्टी मांग उठा रही है और प्रस्ताव पारित करके दिल्ली (Delhi) भेज रही है. इन सब के बीच राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ये सवाल भी उठने लगा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन? मौजूदा घटनाक्रमों की बात करें तो इस रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शशि थरूर को शामिल माना जा रहा है. वहीं राहुल गांधी के नाम को लेकर पार्टी कार्यकर्ता अपना राग अलाप रहे हैं. फिलहाल पार्टी अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि अशोक गहलोत जो इस रेस में शामिल माने जा रहे हैं उन्होंने ही सबसे पहले राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर राजस्थान से प्रस्ताव भेजा.
कांग्रेस (Congress) पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक प्रत्याशी होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.
राजस्थान में विधानसभा सत्र सोमवार को शुरू हो गया. विधानसभा शुरू होने के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद सदन की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. आज सदन बैठक फिर से शुरू होगी, आज भी सदन में हंगामे के आसार है. इसके साथ ही बीजेपी आज राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी. इसमें विधायक सदन के अंदर और कार्यकर्ता सदन के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश मुख्यालय से हजारों की संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. सोमवार को बीजेपी ने कहा कि सरकार जनता के साथ वादाखिलाफी की है जिसके विरोध में बीजेपी विधानसभा के घेराव करेगी.
ईरान में हिजाब (Hijab) को लेकर विवाद काफी गहरा गया है. महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं. शहर शहर हंगामा हो रहा है. ईरान (Iran) में हिजाब पहनने के सख्त कानून के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगहों पर हिजाब जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. कई जगह महिलाओं ने विरोध में अपने बाल भी काट लिए हैं. महसा अमीनी की मौत (Mahsa Amini Death) के बाद ऐसी चिंगारी उठी कि ईरान के कई शहर इसकी लपटों में घिर गए हैं. जिसकी आंच अब विदेशों तक पहुंचने लगी है.
हक की इस लड़ाई में ईरान सुलग रहा है. हालांकि ईरान इसे अपना घरेलू मामला करार देकर हिजाब के खिलाफ दुनिया में उठ रही आवाज को दबाने की कोशिश में जुटा है. 22 साल की महसा अमीनी को हिजाब ना पहनने की वजह से 13 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पुलिस पिटाई के बाद वो कोमा में चली गई थीं, जिसके तीन दिन बाद महसा अमीनी की मौत हो गई
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र (UP Monsoon Session) का पहला दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा 'पैदल मार्च' निकाला गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है. जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया है.
सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में लिखा, "कोई कह रहा है “यूपी में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है” जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो खुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है. जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है."
Sensex 59,141
Nifty 17,622
Gold 50170
Silver 56700
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.