कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के दावों पर बोले राहुल गांधी "पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई" | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के दावों पर राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि, "पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए.
2 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान कहा कि माता-पिता को सामाजिक स्थिति के कारण बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए. साथ ही उन्होंने छात्रों को अपेक्षाओं के किसी भी बोझ से बाहर निकलने के लिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.
3 - बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. कई विश्वविद्यालयों में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हो चुका है. दिल्ली के जेएनयू में तो पथराव जैसी स्थिति भी पैदा हो गई. वहीं अब दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की कोशिश की.
4 - शाहरुख खान की पठान की बॉक्स ऑफ पर धुआंदार कमाई जारी है. फिल्म ने देशभर में दो ही दिन में करीब 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और कमाई के मामले में फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है.
5 - भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की अंडर19 वीमेन्स टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रनों का लक्ष्य दिया.
6 - भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का ट्रेडिंग सत्र ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स में 1.45 फीसदी की गिरावट या 874 अंकों की गिरावट के साथ 59330 अंकों पर बंद हुआ है. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 400 अंकों के करीब नीचे जा फिसला था. और निफ्टी 287 अंकों की गिरावट के साथ 17,604 अंकों पर बंद हुआ है. आज के Top gainers रहे Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddys Labs, ITC और Divis Labs वही आज के Top losers रहे Adani Enterprise, Adani Ports, SBI, ICICI Bank और IndusInd Bank.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।