कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला, अडानी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना ,अडानी मामले को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
2. दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा सामने आया है. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
3.तुर्की और सीरिया के बाद अब रूस में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. रूस के कुरील आइसलैंड पर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार 6 बजकर 45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
4.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के साथ अगरतला में एक रोड शो किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में दो-दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
5.उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने पर लगी रोक 2 मई तक के लिए बढ़ गई है. रेलवे के लिए पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने आज सुप्रीम कोर्ट से कहा कि समाधान निकालने में 8 हफ्ते का समय लगेगा.
6.भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. नागपुर में 9 फरवरी से खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पहले मुकाबले से जहां मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले ही बाहर हो गए थे वहीं अब कैमरून ग्रीन भी पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने 7 फरवरी को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पहले टेस्ट मैच कैमरून ग्रीन के पहले टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है.
7.सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी एक दूजे संग सात जन्मों की कस्में खाने के लिए तैयार हैं, दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गईं. सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर मंगल गीतों की आवाजों को सुना जा सकता है. कपल अब कुछ ही देर में पति-पत्नी के रूप में एक दूजे का साथ निभाने की कस्में खाएंगे.
8.मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए निराशाजनक रहा है. इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 220 अंकों की गिरावट के साथ 60,286 अंकों पर बंद हुआ है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 17,721 अंकों पर बंद हुआ है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।