ख़बर दिन भर | पीएफ़आई के ठिकानों पर छापे, मोदी पहुँचे शिंज़ो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में | 27 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Good Evening आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर मै हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल. चलिए सुनते है आज शाम की देश और दुनिया की बड़ी खबरें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापा मारा गया है. खबरों के मुताबिक़ पुलिस ने इस छापेमारी में 30 लोगों को हिरासत में लिया है. इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल है. बताया गया है की Delhi में जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, पूर्व दिल्ली और बाहरी दिल्ली में छापे मारे गए है. दिल्ली के जामिया इलाके से करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. आपको बता दे की PFI से जुड़े मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश और कार्रवाई कर रही है. छापेमारी के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में राउंड लगा रही है.
सुप्रीम कोर्ट आज से अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम कर रहा है. बताया जा रहा है की सुप्रीम कोर्ट यूट्यूब के माध्यम से की जा रही लाइव-स्ट्रीम को बाद में अपने सर्वर पर होस्ट कर सकता है. लाइव स्ट्रीम को लोग बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर देख सकते हैं.खबरों के मुताबिक़ लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से गाइडलाइंस भी जारी कर दी गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. अंतिम संस्कार समारोह भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 पर सेंट्रल टोक्यो में शुरू हुआ. आपको बता दे की इसमें हिस्सा लेने के लिए 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. खबरों के मुताबिक़ मोदी शिंजो आबे की पत्नी से भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शिष्टाचार भेंट करेंगे.
मेक इन इंडिया' अभियान को बड़ी सफलता मिली है. भारत के रक्षा निर्यात में भारी इजाफा हुआ है. देश से रक्षा उत्पादों का निर्यात पिछले पांच सालों में 334 फीसदी बढ़ गया है. देश अब 75 से अधिक देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात कर रहा है. सरकार की ओर से रविवार को ये जानकारी दी गई है. पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा कि दूसरे सबसे बड़े सशस्त्र बल वाला भारत का रक्षा क्षेत्र (Defence Sector) क्रांति पथ पर है.
एक अक्टूबर के बाद से महंगाई आपको और सताने वाली है. क्योंकि सीएनजी से लेकर पीएनजी एक अक्टूबर के बाद से और महंगा हो सकता है. केवल ये ही नहीं बल्कि, बिजली से लेकर खाद भी महंगी हो सकती है. दरअसल 30 सितंबर, 2022 को घरेलू गैस (Domestic Gas Price) के दामों की सरकार समीक्षा करने वाली है. और माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दामों में भारी बढ़ोतरी के बाद 1 अक्टूबर 2022 से घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी सरकार कर सकती है. आपको बता दें अगर प्राकृतिक गैस के दाम एक डॉलर बढ़ता है तो सीएनजी के दाम 4.5 रुपये प्रति किलो तक बढ़ जाते हैं. ऐसे में सीएनजी के दाम 12 से 13 रुपये प्रति किलो तक बढ़ाने की दरकार हो सकती है. तो बिजली से लेकर घरों में सप्लाई की जाने वाली पीएनजी के दाम भी बढ़ जायेंगे. सरकार पर फर्टिलाइजर सब्सिडी बिल के खर्च का बोझ भी बढ़ेगा.
दादासाहेब फाल्के अवार्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में इस साल दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी है.जानकारी के मुताबिक़ 30 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान यह अवॉर्ड मिलेगा. आपको बात दे की आशा पारेख बीते जमाने की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्हें इससे पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. आपको बात दे की इससे पहले उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने 60-70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान पर बंद हुए हैं.सेंसेक्स 57,218.37 पर और निफ्टी 17,040.95 पर बंद हुआ।
अभी के लिए इतना ही. ऐसी ही अन्य जानकारी और खबरों को जानने के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST