ख़बर दिन भर | कांग्रेस में बढ़ रहा है राजस्थान संकट, डूबने से हुई अंकिता की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा | 27 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार, मैं मंगलम् भारत। ख़बर दिन भर पर सुनें देश दुनिया की सभी ज़रूरी ख़बरें।
राजस्थान कांग्रेस संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार देर शाम को मिले. दोनों पर्यवेक्षकों मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन सीधे जयपुर से दिल्ली पहुंचे और इसके बाद 10 जनपथ पहुंचकर सोनिया से मुलाकात की. वहां कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे. मुलाकात के बाद माकन ने कहा कि रविवार की पूरी बात सोनिया गांधी को बताई है. लिखित रिपोर्ट सोनिया गांधी ने पूरे घटनाक्रम पर मांगी है, हमलोग जल्दी ही लिखित रिपोर्ट देंगे.
राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बगावत करने वाले को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस संगठन महासचिव आ गए. प्रभारी महासचिव के खिलाफ मेरा चार्ज है, वो लगातार सचिन पायलट के लिए विधायकों को कहते थे. मैं कांग्रेस का वफादार सिपाही हूं, मैं अनुशासित कार्यकर्ता रहा हूं. गद्दारी करने वालों को पुरुस्कार दिया जाए तो बर्दाश्त नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. पीएम बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार समारोह में शामिल होंगे. समारोह भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे सेंट्रल टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में शुरू होगा. अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये 20 राष्ट्राध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे.
उत्तराखंड में महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड में फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. जिसमें महिला के डूबने से मरने की पुष्टि हुई है. वहीं लड़की के दोस्त ने एबीपी न्यूज से कहा कि आरोपी पुलकित एक्स्ट्रा सर्विस के लिए दबाव बना रहा था. पूर्व कर्मचारी ने भी कहा है कि पुलकित महिलाओं के साथ बहुत बुरा व्यवहार करता था. वह गंदी गालियां देता था और घिनौनी हरकत करने की कोशिश करता था.
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. अपने दौरे के दूसरे दिन वह आज गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इससे पहले सोमवार को उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन अहमदाबाद के भाडज सर्कल में एसपी रिंग रोड पर साइंस सिटी के पास अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने सुबह साढ़े नौ बजे विरोचननगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अहमदाबाद अर्बन डवेलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए मिलन केंद्र-समाज वाडी का उद्घाटन किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा चुनाव में राजस्थान के अलवर में दिए गए भाषण को भड़काऊ बताते हुए केस दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. मऊ जिले के नवल किशोर शर्मा की याचिका पर जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी.
छात्रा से रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय के खिलाफ दाखिल अर्जी पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. यूपी सरकार ने ये अर्जी दाखिल की है. ये याचिका निचली अदालत के फैसले के खिलाफ में दाखिल की गई है. निचली अदालत ने इस मामले में सांसद अतुल राय को बरी कर दिया था.
सेंसेक्स 57145
निफ़्टी 17016
सोना 49451
चाँदी 55315
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.