Rajouri Encounter : 5 जवान शहीद, पुंछ अटैक में शामिल आतंकियों सुरक्षा बलों ने को घेरा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहें है खबर दिनभर निशांत मिश्रा के साथ सिर्फ Abp live podcats पर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग जारी है। सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने फायरिंग की थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरे इलाके को सील कर दिया गया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार की ओर से पद से इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में NCP की कोर कमेटी की बैठक चल रही है. इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए एक बार फिर से शरद पवार के नाम का प्रस्ताव दिया है. साथ ही कमिटी ने शरद पवार के इस्तीफे को अमान्य करार दिया है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चार मई को हुआ. राज्य के नौ मंडलों के 37 जिलों में गुरुवार वोटिंग हुई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने दावे के साथ ही आंकड़े भी बताएं है. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान 85 और 15 की चर्चा से अलग एक आंकड़ा बताया है.
गोवा में चल रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत ने आतंकवाद पर करारा वार किया तो बात सीधे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को जा लगी.
यूरोपीय देश सर्बिया के म्लाडेनोवैक शहर में गुरुवार देर रात एक कार सवार हमलावर ने सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- फायरिंग करने के बाद हमलावर फरार हो गया था। कई घंटों तलाशी अभियान चलाने के बाद वो पकड़ा गया है।
आईपीएल 2023 में 48वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और गुजरात दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं,
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का भारत में आयोजन होना है. यह इस साल अक्टूबर और नवंबर में खेला जा सकता है. वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.
तमाम विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही ये राजनीतिक पचड़ो में फंस गई थी. कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म को लेकर कई आपत्तिया जाहिर की.
4 मई को इसी बारे में डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन के सेक्रेट्रेरी संजीव चोपड़ा ने एडिबल ऑयल इंडस्ट्री के प्रमुख प्रतिनिधित्वों के साथ बैठक के दौरान कहा कि ग्लोबल खाने के तेल की कीमतों में आ रही गिरावट का फायदा तुरंत ग्राहकों को दिया जाना चाहिए.
देश को जल्द ही समुद्र के नीचे बने पहले सुरंग का तोहफा मिलने जा रहा है. यह टनल मुंबई तटीय सड़क परियोजना- मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट (MCRP) का एक हिस्सा है जिसकी कुल लागत 12,721 करोड़ रुपये है. इस सुरंग की शुरुआत के बाद मुंबई वासियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी और यात्रा का समय भी कम होगा